Fri, 24 Oct 2025 11:08:48 - By : Yash Agrawal
लखनऊ: शहर के आशियाना इलाके में एक किशोरी के साथ उसके दोस्त ने कथित रूप से यौन अपराध किया। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोपी ने दोस्ती का हवाला देकर किशोरी को मिलने बुलाया और कथित रूप से नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया। पीड़ित किशोरी ने इस मामले में विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा है और आशियाना की निवासी है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम पर इंदिरानगर सेक्टर-10 निवासी तौकीर आलम से जान-पहचान हुई। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी ने बुधवार को किशोरी को मिलने के लिए बुलाया। किशोरी डीएलएफ माई पैड स्थित स्थल पर उससे मिलने पहुंची।
पुलिस ने बताया कि कमरे में आरोपी ने किशोरी को कुछ पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ यौन अपराध किया। घटना की जानकारी किशोरी के परिजनों को लगी और वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को वहीं से पकड़ लिया।
किशोरी की हालत गंभीर थी। होश आने पर उसने पूरी घटना बताई। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि आरोपी पर रेप और पॉक्सो अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का बयान जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा।