Mon, 10 Nov 2025 12:39:38 - By : Yash Agrawal
लखनऊ: शनिवार 10 नवंबर को कई प्रमुख इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी। जलकल विभाग ने बताया है कि गिरधर लाल माथुर रोड और मुसाहिबगंज के पास रॉ वॉटर मेन फीडर पाइप लाइन की मरम्मत का काम आज किया जाएगा। इस कारण गऊघाट पंपिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल तक पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। मरम्मत कार्य पूरा होने तक शहर के कई हिस्सों में शाम की जलापूर्ति बाधित रहेगी, जिससे लगभग 10 लाख की आबादी प्रभावित होगी।
प्रभावित क्षेत्रों में ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, राजाबाजार, राजाजीपुरम, करेहटा, गढ़ी कनौरा, गणेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, माल एवेन्यू, हजरतगंज के कुछ हिस्से, लाटूश रोड और नाका हिंडोला समेत आसपास के कई इलाकों के नाम शामिल हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आज शाम तक पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।
जलकल विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे 9 और 10 नवंबर की सुबह के समय आवश्यक पानी स्टोर कर लें ताकि दिन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने कहा कि यह मरम्मत कार्य नागरिक हित में किया जा रहा है और पाइप लाइन की स्थिति सुधारने से भविष्य में जल आपूर्ति और अधिक सुचारू हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे ताकि नागरिकों को राहत दी जा सके।
विभाग ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि किसी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है या आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रहती है तो नागरिक 8177054100, 8177054003 या 8177054010 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कर आपूर्ति को सामान्य करने की पूरी कोशिश की जाएगी।