लखनऊ: आज कई इलाकों में नहीं आएगा पानी, करीब 10 लाख लोग होंगे प्रभावित

लखनऊ के ऐशबाग सहित कई प्रमुख इलाकों में शनिवार 10 नवंबर की शाम जलापूर्ति बाधित रहेगी, जिससे करीब 10 लाख लोग प्रभावित होंगे।

Mon, 10 Nov 2025 12:39:38 - By : Yash Agrawal

लखनऊ: शनिवार 10 नवंबर को कई प्रमुख इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी। जलकल विभाग ने बताया है कि गिरधर लाल माथुर रोड और मुसाहिबगंज के पास रॉ वॉटर मेन फीडर पाइप लाइन की मरम्मत का काम आज किया जाएगा। इस कारण गऊघाट पंपिंग स्टेशन से ऐशबाग जलकल तक पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। मरम्मत कार्य पूरा होने तक शहर के कई हिस्सों में शाम की जलापूर्ति बाधित रहेगी, जिससे लगभग 10 लाख की आबादी प्रभावित होगी।

प्रभावित क्षेत्रों में ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, राजाबाजार, राजाजीपुरम, करेहटा, गढ़ी कनौरा, गणेशगंज, नक्खास, लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, माल एवेन्यू, हजरतगंज के कुछ हिस्से, लाटूश रोड और नाका हिंडोला समेत आसपास के कई इलाकों के नाम शामिल हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आज शाम तक पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।

जलकल विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे 9 और 10 नवंबर की सुबह के समय आवश्यक पानी स्टोर कर लें ताकि दिन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने कहा कि यह मरम्मत कार्य नागरिक हित में किया जा रहा है और पाइप लाइन की स्थिति सुधारने से भविष्य में जल आपूर्ति और अधिक सुचारू हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे ताकि नागरिकों को राहत दी जा सके।

विभाग ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि किसी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है या आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रहती है तो नागरिक 8177054100, 8177054003 या 8177054010 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कर आपूर्ति को सामान्य करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी