लखनऊ: कलयुगी मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटी को मारा, पति पर लगाया आरोप

लखनऊ के कैसरबाग में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और पति को फंसाने की कोशिश की, पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया।

Wed, 16 Jul 2025 09:42:13 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

लखनऊ: कैसरबाग क्षेत्र के खंदारी बाजार में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। सोमवार रात छह वर्षीय मासूम बच्ची सोना की हत्या का पर्दाफाश तब हुआ जब उसकी मां रोशनी खान ने अपने ही पति शाहरूख पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया कि मामला कुछ और ही है। सच्चाई सामने आने पर पुलिस भी दंग रह गई। मासूम की हत्या खुद उसकी मां ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर की थी।इसकी वजह ये थी कि, पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाना।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, डायल 112 पर सोमवार देर रात लगभग तीन बजे सूचना मिली कि खंदारी बाजार में एक शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। सूचना देने वाली खुद रोशनी खान थी, जिसने यह दावा किया कि उसके पति शाहरूख ने छह साल की बेटी सोना का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। कमरे में शव की हालत देख पुलिस को शक हुआ, क्योंकि शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े भी लग चुके थे। यह हत्या कुछ ही घंटों पहले की नहीं लग रही थी।

रोशनी की तहरीर पर पहले तो शाहरूख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन जब पुलिस ने घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल की, तो सारी कहानी बदल गई। शाहरूख ने बताया कि वह रविवार की रात बेटी से मिलने गया था, जहां पत्नी से विवाद होने के बाद वह लौट गया था। पुलिस ने शाहरूख की मोबाइल लोकेशन खंगाली और पूछताछ की तो उसमें कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई। इसके बाद शक की सुई रोशनी और उसके प्रेमी उदित पर घूमने लगी।

पुलिस ने जब सख्ती से दोनों से अलग-अलग पूछताछ की तो प्रेमी उदित टूट गया और उसने पूरी साजिश उजागर कर दी। उदित ने स्वीकार किया कि उन्होंने रविवार को ही सोना की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर उसी घर में शव के साथ पार्टी की थी। सोमवार को रोशनी ने अपने पति शाहरूख को फंसाने के उद्देश्य से पुलिस को सूचना दी, जिससे ऐसा लगे कि हत्या अभी हाल में ही हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी पुष्टि कर दी कि बच्ची की मौत कम से कम 36 घंटे पहले हो चुकी थी। शव के सड़ने की स्थिति में विसरा सुरक्षित रखा गया है और गले, मुंह, नाक और छाती पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।

पूछताछ के दौरान रोशनी लगातार अपने बयान बदलती रही, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। आखिरकार उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

जांच में यह भी सामने आया कि रोशनी का अतीत विवादों से भरा हुआ है। शाहरूख से उसकी मुलाकात करीब दस साल पहले समिट बिल्डिंग में एक पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध बना और शादी कर ली गई, लेकिन शादी के बाद से ही रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। रोशनी को क्लबों में डांस करने का शौक था और वहीं उसकी मुलाकात उदित से हुई थी। इसके बाद शाहरूख और रोशनी के बीच झगड़े बढ़ते गए।

पिछले कुछ वर्षों में रोशनी ने अपने जेठ सलमान, सास परवीन और ननदों रुखसार व रूमी पर अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कराए और उन्हें जेल भिजवा दिया। मई में उसने शाहरूख के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिया और फिर खंदारी बाजार स्थित चौथे फ्लोर के फ्लैट पर कब्जा कर उदित के साथ वहीं रहने लगी। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर शाहरूख ने 18 मई को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस का मानना है कि रोशनी किसी भी हालत में अब शाहरूख को भी जेल भिजवाना चाहती थी, जिसके चलते उसने मासूम बेटी को भी अपनी साजिश का शिकार बना दिया।

शाहरूख ने बताया कि यह अपार्टमेंट उसकी मां ने प्लॉट पर बिल्डर के साथ समझौते के तहत बनवाया था, जिसमें पहले और चौथे तल पर उनका परिवार रहता था जबकि बाकी दो फ्लैट बेच दिए गए थे। रोशनी की नज़र शुरू से ही इस संपत्ति पर थी, और उसने पूरे परिवार को एक-एक करके बेघर कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने रोशनी और उदित को हिरासत में लेकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस नृशंस हत्या की तह तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। सोना की हत्या ने न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी छीन ली, बल्कि इंसानियत और रिश्तों पर भी गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

वाराणसी: गंगा के उफान पर प्रशाशन तैयार, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने संभाली कमान

चंदौली: मुगलसराय/VDA ने रात में चोरी-छिपे हो रहे निर्माण को किया सील, मचा हड़कंप

वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर

वाराणसी: भीटी गांव को ₹31.76 लाख की सड़क परियोजना की मिली सौगात, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास

LUCKNOW NEWS: नगर निगम के बाबू पर रिश्वतखोरी का आरोप, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप