लखनऊ: PGI इलाके में भीषण चोरी, लाखों रुपये नकद व बेटी के शादी के जेवर उड़ाए

लखनऊ के PGI क्षेत्र में चोरों ने लाखों की नकदी, बेटी की शादी के जेवर व चांदी की मूर्तियां चुराईं, सीसीटीवी में कैद हुए चोर।

Wed, 26 Nov 2025 14:55:02 - By : Garima Mishra

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के धनपाल खेड़ा गांव में मंगलवार देर रात चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी, बेटी की शादी के लिए रखे जेवर और चांदी की मूर्तियां चोरी कर लीं। परिवार को चोरी का पता बुधवार सुबह उस समय चला जब वे जागे और देखा कि मोबाइल फोन भी गायब हैं। घटना का एक चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

शुशांक द्विवेदी, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे। रात में चोर घर की दीवार फांदकर भीतर घुसे और बड़ी सफाई से दो मोबाइल फोन, ढाई लाख रुपये नकद, जिनमें एक लाख रुपये उनके ऑफिस के थे, चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पीतल और लोहे का कुछ कीमती सामान उठा ले गए।

इसके अलावा चोर बेटी की शादी के लिए रखी सोने की चेन, अंगूठी और चांदी की पायल भी ले गए। शुशांक ने बताया कि उनके पिता की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है और पूरा परिवार उन्हीं की आय पर निर्भर है। इतने बड़े नुकसान से परिवार पूरी तरह टूट गया है और भविष्य की योजना भी प्रभावित हो गई है।

सुबह चोरी का पता चलते ही परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच करने के बाद शुशांक को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति घर के पास घूमता दिखाई दे रहा है। पुलिस उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन रात में गश्त न होने से चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और चोरी हुई संपत्ति वापस दिलाने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। यह घटना इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल