Fri, 21 Nov 2025 15:54:50 - By : Tanishka upadhyay
लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में 24 अक्टूबर 2025 की रात को हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने करीब एक महीने बाद राजफाश कर दिया है। मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
यह चोरी सीतापुर रोड स्थित साई विहार कॉलोनी में फतेहपुर में तैनात एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव के बंद मकान में हुई थी। छुट्टी पर होने के कारण मकान कई दिनों से बंद था, जिसका फायदा उठाते हुए गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था। जांच में सामने आया कि पांच लोगों ने मिलकर पहले मकान की रेकी की, फिर रात में ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखे लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। फुटेज में दिखे संदिग्ध वाहन और लोगों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। गिरफ्तार तीनों चोरों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल कार, भारी मात्रा में जेवर और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए जेवरात चोरी की वारदात से जुड़े हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बंद मकानों को निशाना बनाकर वारदात करता था। अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले का जल्द ही पूरा खुलासा कर बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।