वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में वैदिक विधि से पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Mon, 15 Dec 2025 21:24:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: आध्यात्म और आस्था की नगरी काशी में सोमवार को एक विशेष धार्मिक क्षण देखने को मिला, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्राचीन वैदिक परंपराओं के अनुरूप विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके आगमन को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती रही, ताकि आम श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी भक्तों का उत्साह और आस्था पूरी तरह से जीवंत नजर आई।

डॉ. मोहन यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार और मंगलाचरण के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। इसके पश्चात उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर के आचार्यों और पुरोहितों ने शास्त्रोक्त विधि से संपूर्ण अनुष्ठान संपन्न कराया। पूरे वातावरण में मंत्रोच्चार की गूंज और धूप-दीप की सुगंध से भक्तिमय माहौल बना रहा।

दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आए हैं और आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचकर स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन से मन को विशेष शांति, संतोष और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि काशी केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है। यहां आकर आत्मिक बल मिलता है और जीवन को एक नई दिशा का अनुभव होता है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से देश और प्रदेश की निरंतर उन्नति, शांति और खुशहाली की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री के दर्शन-पूजन के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह देखने को मिला। उनके आगमन से पूरा धाम भक्तिरस में डूबा रहा। कई श्रद्धालु इस पल को यादगार बनाने के लिए मंदिर परिसर में ठहरकर दर्शन करते नजर आए। कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काशी विश्वनाथ धाम आगमन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और परंपरा की जीवंत तस्वीर भी प्रस्तुत करता दिखाई दिया।

वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा जमीन पर चलाया बुलडोजर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मध्यप्रदेश CM डॉ. मोहन यादव, विधि-विधान से किया पूजन

वाराणसी: अंतर्राज्यीय गौ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, गौवंश बरामद

वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विमान सेवाएं बाधित, अनुपम खेर की फ्लाइट भी निरस्त

वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु