वाराणसी की मनीषा बनीं मुख्य सेविका, UPSSSC में चयन से गांव में खुशी की लहर

वाराणसी की मनीषा का चयन UPSSSC से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका पद पर हुआ, जिससे गांव में हर्ष का माहौल है।

Thu, 04 Sep 2025 13:07:44 - By : Garima Mishra

वाराणसी: वाराणसी की बेटी मनीषा ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिले के रमना गांव की रहने वाली मनीषा का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से हुआ है। उन्हें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका यानी पर्यवेक्षक अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। यह खबर मिलते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

मनीषा के पिता नन्हकू राम बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जबकि मां सुमन देवी गृहणी हैं। पिता ने हमेशा बेटी की पढ़ाई को प्राथमिकता दी और हर संभव सहयोग किया। मां ने गर्व जाहिर करते हुए कहा कि मनीषा बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही है। हर कार्य में उसकी मेहनत, लगन और जुनून साफ झलकता है और यही गुण उसकी सफलता की असली वजह बने।

गांव के प्रधान अमित पटेल ने कहा कि मनीषा की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे शिक्षा और सरकारी सेवा की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगी।

रिश्तेदार, पड़ोसी और परिचित लगातार उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। बधाइयों का सिलसिला गांव में लगातार जारी है और हर कोई मनीषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है। यह उपलब्धि गांव की बेटियों के लिए नई दिशा और उम्मीद लेकर आई है।

मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज

वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।

वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क

वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू