दशाश्वमेध घाट पर 101 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि, गंगा तट हुआ आलोकित

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर कार्तिक मास में वीर शहीदों की याद में आकाशदीप जलाए गए, 101 दीप गंगा में प्रवाहित किए गए।

Tue, 07 Oct 2025 13:04:34 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: गंगा के पावन तट पर दशाश्वमेध घाट पर सोमवार की शाम वीर शहीदों की याद में आकाशदीप प्रज्ज्वलित किए गए। कार्तिक मास के अवसर पर जलाए जाने वाले ये दीप शहीदों के पुण्यपथ को आलोकित करने का प्रतीक बने। इस अवसर पर पुलिस और पीएसी के वीर जवानों को याद किया गया, और दीप जलते ही उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं। 101 दीपों को गंगा में प्रवाहित किया गया, जिससे घाट का दृश्य अत्यंत मनोहारी और श्रद्धापूर्ण बन गया।

गंगोत्री सेवा समिति की ओर से आश्विन पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक 11 शहीदों की आत्मा की शांति के लिए आकाशदीप जलाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा के षोडशोचार पूजन से हुई। इसके बाद 36वीं वाहिनी पीएसी के बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीप जलाने की इस परंपरा के माध्यम से शहीदों के बलिदान और उनके अदम्य साहस को याद किया गया।

दीपों को गंगा की धारा में प्रवाहित करने के बाद वेद पाठ के बीच दिव्य ज्योति की टोकरी को बांस के सहारे आकाश की ओर उठाया गया। इस अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं. किशोरी रमण दुबे, सचिव दिनेश शंकर दुबे, रणविजय सिंह, महामंडलेश्वर सुखदेव महाराज, पं. कन्हैया त्रिपाठी और गंगेश्वरधर दूबे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शुक्ला ने किया।

इस वर्ष के कार्यक्रम में स्व. रवनीश कुमार, स्व. ऋषिपाल भाटी, स्व. रहमत अली, स्व. जितेंद्र कुमार, स्व. अनूप कुमार, स्व. प्रवीण कुमार गौड़, स्व. निशांत चौधरी, स्व. संतोष कुमार यादव, स्व. संतोष चौरसिया, स्व. शिवम बालियान और स्व. रोहित यादव की याद में आकाशदीप जलाए गए। श्रद्धालुओं ने दीपों को गंगा में प्रवाहित कर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस भव्य आयोजन ने दशाश्वमेध घाट के वातावरण को पूर्ण रूप से श्रद्धा और भावुकता से भर दिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शहीदों की याद को जीवित रखते हैं और आने वाली पीढ़ियों को उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की प्रेरणा देते हैं।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह से पहले छात्रों का जोरदार हंगामा

दशाश्वमेध घाट पर 101 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि, गंगा तट हुआ आलोकित

वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक धान रोपी

वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग, मौसम खराब होने से डायवर्ट

वाराणसी: मदनपुरा हनुमान मंदिर पर चालीसा पाठ करने जा रहे हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका