शादी के डेढ़ माह बाद महिला नकदी व आभूषण लेकर प्रेमी संग फरार

मथुरा के नगला पाती गांव में विवाहिता महिला लाखों की नकदी व जेवर लेकर प्रेमी संग घर से फरार हो गई।

Wed, 10 Dec 2025 13:02:51 - By : Palak Yadav

मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र के नगला पाती गांव में एक महिला द्वारा लाखों की नकदी और आभूषण लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। गांव निवासी प्रेमपाल ने करीब डेढ़ माह पहले मध्यस्थ के माध्यम से खुर्जा क्षेत्र की सीमा नाम की महिला से विवाह किया था। विवाह की व्यवस्था कराने के बदले मध्यस्थ ने 62 हजार रुपये लिए थे। शादी के बाद शुरू से ही स्थिति सामान्य नहीं थी। विवाह के कुछ ही दिनों के भीतर सीमा अपने पहले प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। काफी तलाश के बाद प्रेमपाल और उसके परिचितों ने उसे गाजियाबाद में खोज निकाला और वापस गांव ले आए। परिवार को उम्मीद थी कि मामला शांत हो जाएगा और सीमा अपने नए घर में सामान्य जीवन बिता सकेगी।

लेकिन सोमवार रात घटना ने फिर गंभीर मोड़ ले लिया। प्रेमपाल ने पुलिस को बताया कि वह रात को गहरी नींद में था और इसी दौरान सीमा घर में रखी लगभग एक लाख रुपये की नकदी, सोने चांदी के आभूषण और अपने कपड़े एक बैग में भरकर घर की दीवार फांद कर फरार हो गई। सुबह सामान गायब मिलने पर घटना का पता चला। परिजन और गांव वालों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि सीमा की ससुराल पहले आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में रही थी, जहां से वह करीब तीन वर्ष पहले बुलंदशहर जिले के थाना खुर्जा देहात इलाके के हजरतपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी। इसके बाद मध्यस्थ रवि की मदद से उसे सुरीर क्षेत्र में प्रेमपाल के साथ पुनर्विवाह कराया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि सीमा पहले से ही प्रेम संबंध में थी और नई शादी भी मजबूरी में कराई गई लगती है, जिसके बाद से ही उसके व्यवहार में असामान्य बातें दिखाई देती थीं।

खायरा पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला के पिछले रिकॉर्ड और उसके संपर्कों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला धोखाधड़ी और विश्वासघात का प्रतीत होता है। पीड़ित द्वारा दिए गए बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और वैवाहिक मध्यस्थता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मध्यस्थ गलत जानकारी देकर शादियां करा देते हैं, जिसका परिणाम बाद में ऐसे गंभीर विवादों के रूप में सामने आता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अन्य परिवार इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हो।

वाराणसी में मानवाधिकार दिवस पर विशाल मानव श्रृंखला, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज

काशी सांसद रोजगार महाकुंभ का दूसरा दिन, हजारों को मिले नौकरी के अवसर

यूपी में स्वच्छ ऊर्जा का नया युग, गोरखपुर-वाराणसी रेलखंड पर हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी

वाराणसी: प्रेम विवाह में घरेलू कलह से तंग युवक ने दी जान, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी: बच्ची अनाया की मौत पर ASG हॉस्पिटल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश