Thu, 20 Nov 2025 13:22:47 - By : Palak Yadav
मथुरा जिले के जुगसना मार्ग पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है। सड़क सुरक्षा को लेकर भी लोगों में नाराजगी और चिंता बढ़ गई है।
घटना शाम लगभग छह बजे की है। जानकारी के अनुसार, छोली निवासी मथुरा प्रसाद अपने भतीजे मनोज के साथ भांजी का रिश्ता पक्का करने हाथरस देहात गए थे। लौटते समय जुगसना स्थित एक बैंक के पास दोनों ने अपनी बाइक रोकी और पास की दुकान से परचून का सामान लेने लगे। इसी दौरान बलदेव की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े मथुरा प्रसाद को सीधे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और कुछ ही क्षणों में उनकी मौत हो गई।
हादसे में मनोज को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर है। हादसे के तुरंत बाद कैंटर चालक और परिचालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
मृतक मथुरा प्रसाद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। परिवार पर इस अचानक हुए हादसे ने दुख का पहाड़ तोड़ दिया है। परिजन घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को देखकर बदहवास हो गए।
बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि कैंटर को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब कैंटर चालक और परिचालक की तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सड़क पर गति नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।