Fri, 07 Nov 2025 11:15:23 - By : Trishikha pal
मऊ: 7 नवंबर चिरैयाकोट थाना क्षेत्र की सरसेना चौकी गुरुवार को एक विवाद के बाद सुर्खियों में आ गई, जब मगहीपुर सरसेना निवासी भोला चौहान पुत्र नंदलाल चौहान ने पुलिस पर पिटाई का गंभीर आरोप लगाया। युवक का कहना है कि वह अपने घर में हुए आपसी विवाद की शिकायत दर्ज कराने चौकी गया था, जहां सिपाही अच्छेलाल यादव ने बिना वजह उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण चौकी के बाहर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने बताया कि भोला चौहान शिकायत पत्र देने गया था, तभी अचानक सिपाही अच्छेलाल यादव ने उसे मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान युवक को दीवार से धक्का देकर लड़ा दिया गया, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण चौकी के बाहर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
गुरुवार दोपहर से शुरू हुआ यह हंगामा देर शाम तक जारी रहा। परिजन और ग्रामीण चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए और सिपाही को निलंबित करने के साथ-साथ किसी वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे।
इस बीच थानाध्यक्ष योगेश यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने पीड़ित युवक को भरोसा दिलाया कि शुक्रवार को उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और मामले में निष्पक्ष जांच होगी। उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही अच्छेलाल यादव को फिलहाल थाने पर अटैच कर दिया गया है ताकि जांच में कोई पक्षपात न हो।
थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक चौकी पर वीडियो बना रहा था, जिसे सिपाही ने मना किया था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। उन्होंने कहा कि पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।