Fri, 21 Nov 2025 12:05:51 - By : Tanishka upadhyay
मेरठ: शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सुपरटेक पामग्रीन कॉलोनी के पार्क में खेल रही छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। आरोपी गौरव गर्ग, जो एक स्थानीय होटल संचालक का बेटा है, मंगलवार की शाम नशे की हालत में पार्क पहुंचा और बच्चियों के साथ गलत हरकतें करने लगा। बच्चियों ने तुरंत अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में गेट पर जमा हो गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
घटना ब्रह्मपुरी सीओ ऑफिस से करीब सौ मीटर की दूरी पर हुई, जिससे कॉलोनी के निवासियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई। कॉलोनीवासियों का कहना था कि पार्क में खेल रही मासूम बच्चियों तक सुरक्षित नहीं हैं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
गौरव गर्ग सुपरटेक पामग्रीन कॉलोनी के ए ब्लॉक के नौवें फ्लोर पर स्थित अपने पिता अवनेश गर्ग के फ्लैट में रहता है। अवनेश गर्ग का गढ़ रोड पर ला फलोरा रिजोर्ट और बैंक्वेट हॉल है। घटना के समय गौरव फ्लैट में अकेला था। नशे की हालत में वह नीचे पार्क में गया और वहां मौजूद बच्चियों को परेशान करने लगा। बच्चियों द्वारा घर जाकर शिकायत करने पर ही मामले का खुलासा हुआ।
थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वह अत्यधिक नशे में था। कॉलोनी के लोगों द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन एंटी रोमियो प्रभारी की ओर से आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद कॉलोनी में डर और नाराजगी का माहौल है। निवासियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।