Fri, 05 Sep 2025 22:33:34 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मेरठ: आज शुक्रवार को मेरठ जनपद में आयोजित भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और सरकार की नीतियों के जनजागरण का सशक्त संदेश दिया। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और सरकार की योजनाओं व नीतियों पर खुलकर अपनी राय रखी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सत्येंद्र बारी, सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायी है कि समाज का हर वर्ग, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के बंधु, इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और ऐसे कार्यक्रम इसके लिए एक सेतु का कार्य करते हैं।
सत्येंद्र बारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों, वंचितों और पिछड़े वर्गों के लिए निरंतर काम कर रही है। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं आज आमजन तक राहत पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने जो पहल की है, उसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भारतीय नारी शक्ति महासंघ महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहा है। महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और जब वे आगे बढ़ती हैं तो पूरा समाज विकास की ओर अग्रसर होता है।
कार्यक्रम में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि सरकार की योजनाओं से उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि समाज का हर तबका बिना भेदभाव विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहा है।
जनसभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी साफ झलक रही थी। आयोजन स्थल पर माहौल पूरी तरह उत्साह और जोश से भरा रहा। लोगों ने पूरे ध्यान से वक्ताओं की बातें सुनीं और बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका समर्थन किया।
अंत में सत्येंद्र बारी ने सभी उपस्थित जनों का पुनः धन्यवाद किया और कहा कि सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में समाज की यह भागीदारी ही सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता और एकता का संदेश और व्यापक स्तर पर पहुंचेगा।