मेरठ: केंद्रीय मंत्री की मैंगो पार्टी में कार्यकर्ताओं ने मचाई लूट, वीडियो हुआ वायरल

मेरठ में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सम्मान में आयोजित मैंगो पार्टी में रालोद कार्यकर्ताओं ने आमों की लूट मचाई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा भंग हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Wed, 09 Jul 2025 16:52:42 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मेरठ: रविवार को मेरठ में एक विशेष आयोजन उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में आयोजित एक मैंगो पार्टी में रालोद कार्यकर्ताओं ने ऐसा बर्ताव किया जैसे उन्हें कोई छुपा हुआ खजाना मिल गया हो। पार्टी में परोसे गए आमों को कुछ कार्यकर्ताओं ने इस कदर लूट लिया कि आयोजन का उद्देश्य ही कहीं खो गया और पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।

यह आयोजन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी के स्वागत में स्थानीय रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में खासतौर पर आम की विभिन्न प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया था, जिनमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा, सफेदा जैसी किस्में शामिल थीं। आयोजन स्थल पर रालोद से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी।

हालांकि कार्यक्रम की गरिमा उस वक्त भंग हो गई जब कुछ कार्यकर्ता आमों के परोसे जाने के साथ ही बेकाबू हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग थैलियों, रुमालों, यहां तक कि अपनी शर्ट और पैंट की जेबों में आम भरते नज़र आ रहे हैं। कई लोग आमों को समेटकर तेज़ी से कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते दिखे, मानो वे किसी खास इनाम को हथिया रहे हों।

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया और हजारों प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूजर्स ने इसे हास्यास्पद करार दिया तो कुछ ने इसे आम जनता की मानसिकता का आईना बताया।

एक यूजर ने वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा, "जयंत जी की पार्टी में तो आम ही खास बन गया।" वहीं एक अन्य यूजर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "ये तो आम आदमी की सच्ची तस्वीर है!" कुछ ने इसे राजनीतिक कार्यक्रमों में अनुशासनहीनता का उदाहरण बताया तो कुछ ने आयोजन में हुई बदइंतज़ामी पर सवाल उठाए।

हालांकि कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह घटना कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं की असंयमित प्रतिक्रिया थी और इससे पार्टी की छवि को धक्का पहुंचा है। आयोजकों का यह भी कहना है कि कार्यक्रम का उद्देश्य अतिथियों के स्वागत के साथ-साथ स्थानीय आम किसानों की उपज को बढ़ावा देना था, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोगों की हरकतों ने पूरे आयोजन को मज़ाक का पात्र बना दिया।

गौरतलब है कि जयंत चौधरी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं और पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आधिकारिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। ऐसे में इस प्रकार की घटना का सामने आना राजनीतिक दृष्टिकोण से भी असहज कर देने वाला है।

अब देखना यह है कि पार्टी इस पूरे मामले पर कोई आंतरिक जांच करती है या नहीं, और भविष्य के आयोजनों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं। लेकिन इस वक्त तो मेरठ की यह मैंगो पार्टी सोशल मीडिया की "टॉप ट्रेंड" में शामिल हो चुकी है, जहां आम ने सच में खास का दर्जा हासिल कर लिया है।

उर्फी जावेद: लखनऊ से मुंबई तक का सफर, विवादों से आगे फैशन की नई परिभाषा

लखनऊ: इंदिरा नगर में AC सर्विस के बहाने घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला व लूटपाट

वाराणसी: रामनगर/पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गौ तस्कर मोहम्मद लादेन गिरफ्तार

वाराणसी: माँ के आंचल सी छांव, रामनगर में वृक्षारोपण को मिली नई पहचान

गाजीपुर : जंगीपुर पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार की तलाशी जारी