वाराणसी: मिर्जामुराद में जुए के विवाद ने लिया हिंसक रूप पुलिस पर पथराव बाइक जली

वाराणसी के मिर्जामुराद में जुए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दरोगा की बाइक फूंकी चार गिरफ्तार।

Tue, 21 Oct 2025 11:21:16 - By : Tanishka upadhyay

मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार रात जुए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विवाद मारपीट और उपद्रव में बदल गया। घटना की सूचना पर मिर्जामुराद थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास करने लगी।

हालांकि, इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस पर अचानक ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया। उपद्रवियों ने मौके पर खड़ी सब इंस्पेक्टर कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को तितर-बितर किया और कई युवकों को हिरासत में लिया। एसीपी ने बताया कि यह विवाद हरिजन और वनवासी समुदाय के बीच शुरू हुआ था। फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद की शुरुआत भले ही जुए से हुई थी, लेकिन माहौल बिगाड़ने में कुछ बाहरी तत्वों की भूमिका भी नजर आई। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को कानून के तहत कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

वाराणसी: रामनगर में पिछड़ा आयोग सदस्य सत्येंद्र बारी के कार्यकाल विस्तार पर जश्न, लोगों में खुशी की लहर

२३ अक्टूबर को मनाई जाएगी भगवान चित्रगुप्त जयंती, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण विधि-विधान

लखनऊ: काकोरी मंदिर में दलित बुजुर्ग से जबरन गंदगी चटवाई गई, एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुई FIR

वाराणसी: शिवाला से हरिश्चंद्र घाट तक इंटरलॉकिंग मार्ग का, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया शिलान्यास

गोरखपुर: पिटाई से व्यक्ति की मौत पर हंगामा, शव रखकर चक्का जाम, पुलिस लाठीचार्ज