वाराणसी: मिर्जामुराद में दुर्गा पूजा, रामलीला को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

मिर्जामुराद थाना परिसर में दुर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।

Mon, 22 Sep 2025 12:19:44 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा, रामलीला और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने की। इसमें त्योहारों की तैयारियों और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने आयोजकों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने साफ निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा पंडालों में किसी भी हालत में विद्युत तारों का जाल नहीं होना चाहिए। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही आयोजकों को हिदायत दी गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवांछित गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान मार्ग को लेकर यदि किसी तरह की आशंका या विवाद है तो उसे पहले से पुलिस को सूचित करना जरूरी होगा।

पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कछवांरोड और खजुरी चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय प्रधान और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया और त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का भरोसा दिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करना और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर धार्मिक आयोजनों को सफल बनाना है। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों और आयोजकों के सहयोग से इस बार भी पर्व शांति और उल्लास के साथ संपन्न होंगे।

यूपी सरकार ने जातिगत रैलियों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, एफआईआर में भी नहीं होगी जाति

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप

वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप