Wed, 30 Jul 2025 23:06:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मिर्जापुर: देहात कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली से शुरू हुआ आपसी विवाद देखते ही देखते हिंसक हो उठा। मोबाइल फोन पर बातचीत को लेकर हुए झगड़े में पति ने तवे से हमला कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खजूरी गांव निवासी रोहित कुछ समय से बाहर रह रहा था और तीन दिन पूर्व ही गांव लौटा था। बुधवार को दोपहर के समय उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी व्यक्ति से बातचीत कर रही थी। इसी बात को लेकर रोहित ने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा धीरे-धीरे बढ़ता गया और आक्रोश में आकर रोहित ने रसोई में रखे लोहे के तवे से पत्नी के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एएसपी सिटी नितेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि महिला के मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। रोहित ने गुस्से में आकर तवे से हमला किया, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों को उजागर किया है, जहां आपसी संवाद की कमी और गुस्से पर नियंत्रण न रखने की प्रवृत्ति ने एक परिवार को उजाड़ कर रख दिया। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।