मिर्जापुर: मां दुर्गा पर अभद्र गीत मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने मां दुर्गा पर अभद्र गीत मामले के मास्टरमाइंड समेत तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया, इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद।

Fri, 26 Sep 2025 19:56:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मिर्जापुर: हिंदू आस्था के केंद्र मां दुर्गा पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी कर गीत गाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मामले के मास्टरमाइंड राजवीर सिंह यादव समेत तीन इनामी आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, कैमरा और आपत्तिजनक साहित्य समेत भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

आपको बताते चले कि मां दुर्गा के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए गीत गाने का यह मामला 24 सितंबर को सुर्खियों में आया था। जांच के बाद पुलिस ने मड़िहान और शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्राथमिक जांच में बिरहा गायिका सरोज सरगम का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरोज सरगम, उसके पति राममिलन बिंद, सीताराम कोल, सुरेश कोल, प्रेम सरोज और राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड अब तक फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न केवल मड़िहान और शहर कोतवाली क्षेत्र में टीमें लगाईं, बल्कि एसओजी और सर्विलांस सेल को भी सक्रिय कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फरार तीन मुख्य आरोपियों—राजवीर सिंह यादव, सोनू और शशांक प्रजापति—पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। अंततः शुक्रवार को शहर कोतवाल नीरज पाठक, मड़िहान थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी मानवेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजवीर सिंह यादव, निवासी सिंधोली (सीतापुर), इस पूरे प्रकरण का मुख्य संचालक है। जांच में खुलासा हुआ कि राजवीर ही आपत्तिजनक साहित्य का लेखक था और उसने न केवल गीत लिखवाए बल्कि वित्तीय सहयोग भी प्रदान किया, ताकि इन्हें गाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा सके। इसके साथ ही प्रयागराज के असवों दाउदपुर निवासी सोनू और सराय इनायत थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर निवासी शशांक प्रजापति भी इस षड्यंत्र का हिस्सा थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, दो एलईडी टीवी, दो कम्प्यूटर, पांच साउंड स्पीकर, एक कैमरा और कई वाद्ययंत्र बरामद किए हैं, जिनका उपयोग आपत्तिजनक सामग्री के निर्माण और प्रसार में किया जा रहा था।

एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि राजवीर सिंह यादव ने ही पूरे नेटवर्क की रूपरेखा तैयार की थी। उसने योजना बनाकर गायिका सरोज सरगम को उकसाया और उसे आर्थिक मदद दी, ताकि विवादित गीत गाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा सके। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

मिर्जापुर: मां दुर्गा पर अभद्र गीत मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ में पिता ने बेटी और प्रेमी पर चलाई गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला

वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू