Thu, 18 Sep 2025 12:03:36 - By : Shriti Chatterjee
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया है। मृतक महिला 45 वर्षीय उर्मिला मुरलिया थीं, जो रोज की तरह लकड़ी लेने जंगल गई थीं। लकड़ी बटोरने के बाद जब वे घर लौट रही थीं तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना बेलगवा सुखरा गांव के पास सुखरा बांध पर हुई। जानकारी के अनुसार, जैसे ही उर्मिला बांध के पास पहुंचीं, अचानक तेज गरज और चमक के साथ आसमान से बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से उर्मिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। उनके साथ दो अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे लेकिन वे किसी तरह सुरक्षित बच निकले।
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। साथ चल रहे ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उर्मिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उर्मिला की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उनके पति रंजन कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही सामान्य बताई जा रही थी और अब इस घटना ने उनके सामने और संकट खड़ा कर दिया है। मृतका के दो बेटे हैं, जिनमें 12 वर्षीय प्रदीप और 9 वर्षीय संदीप शामिल हैं। मां की अचानक मौत से दोनों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने पुष्टि की है कि महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। वहीं पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही पूरी की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार मौसम खराब है और कई बार बिजली कड़कने की घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेत और जंगल में काम करने वालों के लिए ऐसी घटनाएं बेहद खतरनाक साबित हो रही हैं। प्रशासन से अपील की गई है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली गिरने की स्थिति में सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए।