वाराणसी: मिशन समाज सेवा ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

वाराणसी में मिशन समाज सेवा ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के 100 पैकेट वितरित किए, यह संस्था का तीसरा चरण है।

Thu, 07 Aug 2025 22:57:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बाढ़ से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा एक बार फिर आगे आई है। संस्था की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

ज्योति प्रकाश ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा और बाढ़ से प्रभावित इलाकों, जैसे नख्खीघाट, हुकुलगंज, चौकाघाट, भगवा नाला आदि में लोग बुनियादी जरूरतों से जूझ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से लाई, नमकीन, बिस्किट, ब्रेड, दूध, पेयजल जैसी आवश्यक खाद्य और दैनिक उपयोग की सामग्रियों को राहत पैकेट्स के रूप में जरूरतमंदों में वितरित किया गया। यह राहत वितरण कार्यक्रम बाढ़ पीड़ितों के लिए संस्था द्वारा किया गया एक छोटा किंतु संवेदनशील प्रयास है।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा ने जानकारी दी कि मिशन समाज सेवा द्वारा यह तीसरा चरण है जब संस्था ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि इस बार 100 राहत पैकेट तैयार किए गए थे, जिन्हें खुद टीम के सदस्यों ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया। संस्था ने जल्द ही कुछ अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत पहुंचाने की योजना बनाई है।

डंपी तिवारी बाबा ने यह भी कहा कि मिशन समाज सेवा समाज के गरीब, असहाय और वंचित वर्गों की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। संस्था हर आपदा या सामाजिक अवसर पर सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए जरूरतमंदों की सहायता करती है।

इस राहत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा, राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश, मीडिया प्रभारी विक्की, टार्जन बाहुबली समेत संस्था के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में सभी ने यह संकल्प भी दोहराया कि मानव सेवा के कार्यों को संस्था आगे भी इसी भाव से करती रहेगी।

बाढ़ से जूझते लोगों के लिए मिशन समाज सेवा का यह प्रयास न सिर्फ राहत पहुंचाने वाला है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल भी बन रहा है।

रिपोर्ट: शुभम् शर्मा

चंदौली: 18 वर्षीय दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भदोही: दिल्ली से बिहार जा रही एंबुलेंस कंटेनर से टकराई दो महिलाओं की मौत

बलिया: अतरडरिया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी ने रची थी खौफनाक साजिश

प्रयागराज: 24 नॉनस्टॉप ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

गाजीपुर: गंगा का जलस्तर घटने से मिली राहत, फसलों पर संकट अब भी बरकरार