वाराणसी: विधायक सौरभ ने दुर्घटना में मृत युवा के परिवार को दी सांत्वना,अंतिम संस्कार की कराई व्यवस्था

वाराणसी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले विशाल भारद्वाज के परिवार को सांत्वना दी और अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया।

Tue, 30 Sep 2025 20:59:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एक दुखद हादसे के बाद मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की। सरायनंदन खुर्द, सुंदरपुर निवासी मात्र बीस वर्षीय युवा विशाल भारद्वाज का असामयिक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह खबर पूरे क्षेत्र में शोक और व्यथा का माहौल पैदा कर गई। युवा अवस्था में जीवन की डोर टूट जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए हृदयविदारक है।

इस हृदयविदारक सूचना के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव तुरंत शोकग्रस्त परिवार के आवास पहुंचे। वहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास किया। विधायक श्रीवास्तव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी माता-पिता के लिए अपने जवान बेटे को खो देना सबसे बड़ा आघात होता है, और इस दर्द को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।

शोक संतप्त परिवार के बीच जाकर विधायक श्रीवास्तव ने न केवल सांत्वना दी, बल्कि आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जिम्मा उठाया। उन्होंने तत्काल पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था कराई, ताकि परिजनों को इस गहन दुःख की घड़ी में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनके इस मानवीय कदम ने परिवार सहित उपस्थित लोगों के दिलों को छू लिया।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में वह और उनकी पूरी टीम परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना था कि विधायक का इस तरह व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर दुख साझा करना एक ऐसा कार्य है, जो राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर मानवीय रिश्तों की सच्ची तस्वीर पेश करता है। विशाल भारद्वाज की असामयिक मृत्यु ने हर आंख को नम कर दिया, लेकिन विधायक की उपस्थिति ने परिवार को इस अंधकारमय क्षण में सहारा देने का काम किया।

यह घटना न केवल एक युवक की असमय मृत्यु का शोक है, बल्कि साथ ही यह भी दिखाती है कि समाज के प्रतिनिधि यदि मानवीय संवेदना और जिम्मेदारी से जुड़कर खड़े हों, तो दुःख के क्षणों में भी परिवारों को एक सहारा और संबल मिल सकता है।

वाराणसी: रामनगर में माँ दुर्गा के पंडालों में गूँजी श्रद्धा की गूंज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नवाया शीश

यूपी एटीएस ने देशविरोधी साजिश के मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा को केरल से किया गिरफ्तार

वाराणसी: विधायक सौरभ ने दुर्घटना में मृत युवा के परिवार को दी सांत्वना,अंतिम संस्कार की कराई व्यवस्था

वाराणसी में गरबा-डांडिया रद्द होने पर हंगामा, पवन सिंह के प्रशंसक हुए नाराज

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नाटी इमली सहित कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश