वाराणसी: रामनगर-विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जीएसटी सुधारों पर चलाया जागरूकता अभियान

वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जीएसटी सुधारों पर जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद किया।

Wed, 24 Sep 2025 20:27:57 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर/केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी के रामनगर मंडल में 'जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किला रामनगर से चौक तक पदयात्रा निकाली और मार्ग में मौजूद व्यापारियों तथा ग्राहकों से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल सुधारों के सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी, बल्कि प्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों की राय भी जानी।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। हालिया जीएसटी सुधार उसी कड़ी का हिस्सा हैं, जिनसे छोटे व्यापारियों, कारोबारियों और उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सुधारों से कर प्रक्रिया आसान हुई है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

पदयात्रा के दौरान विधायक ने कई दुकानों पर रुककर व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत की।
ओम साईं राम मेडिकल के व्यापारी आकाश ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि नए सुधारों के बाद बिलिंग प्रक्रिया पहले से अधिक सरल हुई है और इससे ग्राहकों को भी पारदर्शिता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले टैक्स प्रणाली को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब हालात बदले हैं। ग्राहकों को भी खरीदारी करते समय टैक्स की सही जानकारी मिलने लगी है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामनगर मंडल की अध्यक्ष प्रीति सिंह, वाराणसी महानगर की मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, महामंत्री जितेंद्र पांडे, रितेश पाल, गौतम जी, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कंचन निषाद, गौरव गुप्ता, मंडल मंत्री भैयालाल सोनकर, संजय दुबे, मंजू देवी, इंदू देवी, जय सिंह चौहान, रितेश राय और गोविंद मौर्य शामिल रहे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों के लिए आभार प्रकट किया और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

जनसंवाद के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के हर व्यापारी और ग्राहक तक सुधारों के लाभ को पहुंचाना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे जीएसटी सुधारों के महत्व को समझें और दूसरों तक भी इसकी जानकारी पहुंचाएं। उनका कहना था कि यह केवल कर सुधार नहीं है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त और व्यापारिक माहौल को और अधिक पारदर्शी बनाने का ऐतिहासिक कदम है।

रामनगर की सड़कों पर निकली इस पदयात्रा ने क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना दिया। जगह-जगह पर लोगों ने विधायक का स्वागत किया और जीएसटी सुधारों की जानकारी हासिल की। भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी ने यह संदेश भी दिया कि संगठन लगातार जनता के बीच रहकर सरकार की नीतियों को समझाने और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू कराने का प्रयास कर रहा है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी