Fri, 17 Oct 2025 19:54:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक जनसुनवाई के क्रम में शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली इस जनसुनवाई में लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय परेशानियों को लेकर पहुंचे। विधायक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने नगर निगम, विद्युत विभाग और आवास योजना से जुड़ी कई समस्याएं रखीं। काजीपुरा खुर्द निवासी सोना मौर्या ने क्षेत्र के कुएं पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने का अनुरोध किया। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देश दिया कि जनहित में इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाए।
इसी प्रकार बजरंग नगर, भीटी के निवासियों ने क्षेत्र में लगे 11 हजार किलोवाट क्षमता के जर्जर हाइटेंशन तारों को बदलवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पुराने तारों की स्थिति खराब है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पर विधायक ने मुख्य अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) को तुरंत जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
रामनगर निवासी गायत्री देवी ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन जांच में उनकी खाली जमीन पर पक्का मकान दिखाकर आवेदन निरस्त कर दिया गया। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने परियोजना अधिकारी (PO), डूडा को मामले की जांच कर सभी पात्र आवेदकों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
वहीं भीटी निवासी कुंती देवी ने बिजली बिल में त्रुटि की शिकायत की। विधायक ने इस पर विद्युत विभाग के एक्सईएन (Ex En) को मामले की जांच कर त्वरित सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आम नागरिक को विभागीय त्रुटियों के कारण परेशानी नहीं उठानी चाहिए, और पारदर्शी व्यवस्था ही सुशासन की पहचान है।
जनसुनवाई में लोगों की भारी उपस्थिति ने यह साबित किया कि विधायक कार्यालय जनसमस्याओं के निराकरण का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। नागरिकों ने विधायक श्रीवास्तव की पहल और तत्परता की सराहना की तथा भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान अब शीघ्र होगा।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक और वैभव मिश्रा भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद ने वाराणसी कैंट क्षेत्र में विकास एवं जनकल्याण के प्रति विधायक की प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूत रूप से सामने रखा।