वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनीं जनता की समस्याएं, तुरंत निस्तारण के निर्देश

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सड़क, नाली, सीवर जैसी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Sat, 01 Nov 2025 09:17:43 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैंट विधानसभा के लोकप्रिय एवं जनसेवक विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में नियमित रूप से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में वाराणसी के विभिन्न इलाकों से आए नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक तथा जनसुविधा से जुड़ी शिकायतें रखीं। विधायक ने प्रत्येक प्रार्थना-पत्र को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई का आयोजन प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने सड़क, नाली, जल निकासी, सीवर लाइन, पुलिस कार्यवाही, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य जनसमस्याओं से संबंधित विषयों को उठाया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाएगा और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों से सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान बजरडीहा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में सीवर का चैम्बर टूटा हुआ है, जिससे गंदगी फैल रही है और राहगीरों को परेशानी हो रही है। इस पर विधायक ने तुरंत नगर निगम, वाराणसी को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर टीम भेजकर मरम्मत कार्य तत्काल पूरा किया जाए।

इसी प्रकार सिगरा की निवासी रागिनी पटेल ने अपने एफआईआर पर कार्रवाई न होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर विधायक ने थानाध्यक्ष सिगरा को निर्देशित किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

वहीं सुंदरपुर निवासी कृष्णकांत ने बताया कि उनके पिताजी के इलाज के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किया और उनसे नगद भुगतान लिया गया। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने संबंधित हॉस्पिटल प्रबंधन से बात करते हुए तत्काल मरीज को आयुष्मान योजना का लाभ देने का निर्देश दिया तथा भविष्य में इस योजना से वंचित किसी पात्र मरीज के साथ ऐसी स्थिति न होने की चेतावनी भी दी।

विधायक ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, जिससे समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जनसुनवाई का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से किया जाएगा ताकि जनता की समस्याएं शीघ्रता से निपटाई जा सकें।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव और अभिषेक भी मौजूद रहे, जिन्होंने आवेदकों से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का संकलन और विभागीय कार्रवाई के लिए उनका वर्गीकरण किया।

विधायक ने अंत में कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में उनका लक्ष्य जनता की हर समस्या को सुनना और उसका समाधान कराना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को बिना हिचकिचाहट साझा करें ताकि वाराणसी कैंट विधानसभा को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित क्षेत्र बनाया जा सके।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी