Thu, 25 Sep 2025 21:03:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों का असर अब बाजारों में दिखने लगा है। इन्हीं सुधारों के प्रभाव का जायजा लेने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव गुरुवार को सिगरा बाजार पहुंचे। उन्होंने पदयात्रा करते हुए दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात की तथा विभिन्न उत्पादों पर नई दरों की बारीकी से समीक्षा की।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव की यह पदयात्रा सिगरा स्थित शॉपर्स मार्ट से शुरू हुई। यहां उन्होंने देखा कि विक्रेताओं ने अधिकतर उत्पादों पर 10 से 20 प्रतिशत तक मूल्य में कमी का स्टिकर लगाया हुआ है। ग्राहकों ने भी इसे राहतकारी कदम बताते हुए कहा कि नई दरों से उन्हें त्योहारों के मौसम में बड़ी सहूलियत मिल रही है। आगे बढ़ते हुए जब वह रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल शोरूम पर पहुंचे तो वहां के प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न मॉडल की मोटरसाइकिलों की कीमत में 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक की कमी दर्ज की गई है। इससे बिक्री में तेजी आई है और ग्राहकों का रुझान भी बढ़ा है।
सिर्फ बड़े उत्पाद ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर भी इस सुधार का असर दिखाई दे रहा है। सिगरा के राशन और दवा विक्रेताओं ने विधायक को बताया कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम हो गई हैं, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है। वहीं कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर पर जीएसटी घटने से उद्योग को नई मजबूती मिली है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में इस सुधार से बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और उद्योग को स्थिरता मिलेगी।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस मौके पर दुकानों में जाकर मूल्य टैग भी देखे। कई दुकानों पर जीएसटी सुधार से पहले और बाद के दाम स्पष्ट रूप से दर्ज थे। ग्राहकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के अवसर पर देशवासियों को दीपावली का उपहार दे दिया है। अब हर नागरिक को इस राहत का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कदम का स्वागत करें और व्यापार को मजबूती प्रदान करें।
'जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान' के तहत विधायक ने दुकानों के मुख्य द्वार पर संदेशयुक्त स्टिकर लगाए। इन स्टिकरों पर लिखा था, "घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" और "जीएसटी में राहत, बढ़ रहा भारत।" यह संदेश ग्राहकों को सीधे तौर पर सुधारों के लाभ की याद दिला रहे थे।
पदयात्रा के दौरान जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। लोग नारे लगाते दिखे, "घटी जीएसटी, बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार।" इस उत्साहपूर्ण माहौल ने अभियान को और अधिक जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से भाजपा महानगर श्रम प्रकोष्ठ संयोजक सौरभ सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, अभिषेक वर्मा गोपाल, पार्षद सिंधु सोनकर और विवेक कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि पुन्नूलाल बिंद, अचल श्रीवास्तव, अनुभव सिंह, मनीष मौर्य, सुधीर जायसवाल, सोना मौर्या, वेद प्रकाश मिश्रा, संजीव पाण्डेय, वैभव मिश्रा, बंटी सिंह, दिव्यांशु श्रीवास्तव, गौरव पाण्डेय, अभय वर्मा, विशाल सोनकर, सुदीप सिंह पटेल, भास्कर दुबे, राम प्रसाद गुप्ता, पूनम गुप्ता, शीला शर्मा, मंजू देवी, विजय प्रजापति, भैरव सरोज और बाली सरोज शामिल रहे।
सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक जीएसटी सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह निर्णय व्यापारियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दिलाएगा। बाजारों में बढ़ती रौनक और व्यापारिक गतिविधियों से स्पष्ट है कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव की यह पदयात्रा न केवल व्यापारियों के लिए प्रोत्साहन साबित हुई बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक जागरूकता अभियान का रूप लेती नजर आई। इससे यह संदेश गया कि सरकार द्वारा किए गए सुधारों का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है और आने वाले समय में यह राहत व्यापार और उपभोक्ता दोनों को मजबूती प्रदान करेगी।