वाराणसी: रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹29.30 लाख के चार मार्ग निर्माण का किया शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के रामपुर वार्ड में ₹29.30 लाख की लागत से चार इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

Thu, 18 Dec 2025 19:21:50 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी/रामनगर: कैंट विधानसभा क्षेत्र के रामनगर अंतर्गत रामपुर वार्ड में बुधवार को विकास की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया। यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्र में कुल ₹29.30 लाख की लागत से बनने वाले चार इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला, जहां स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों का स्वागत किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सबसे पहले रामपुर वार्ड में राधेश्याम मौर्य के आवास से साईं के आवास तक 110 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत ₹11.92 लाख है। इस अवसर पर शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक पार्षद लल्लन सोनकर द्वारा संपन्न कराया गया। श्रीमती फिरजी देवी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण श्रीमती आशा गुप्ता एवं श्रीमती चंद्रकला अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इसके बाद विधायक ने विद्या सागर मौर्य के आवास से मुन्ना मौर्य के आवास होते हुए सती मंदिर तक 120 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत ₹12.20 लाख है। इस कार्य का पूजन वरिष्ठ नागरिक श्रीमती रमावती देवी द्वारा कराया गया। श्री रितेश पाल ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

तीसरे चरण में रामपुर वार्ड में अरविन्द यादव के आवास से पवन मौर्या के आवास होते हुए अनिल राजभर के आवास तक 100 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की लागत ₹10.31 लाख निर्धारित है। शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा कराया गया। पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण अशोक जायसवाल एवं जितेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

अंत में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राहुल कसेरा के आवास से गणेश विश्वकर्मा के आवास तक 45 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत ₹4.87 लाख है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद कसेरा द्वारा पूजन कराया गया। भइया लाल सोनकर ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण रितेश राय एवं राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि रामनगर और विशेष रूप से रामपुर वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन मार्गों के निर्माण से स्थानीय लोगों को जलभराव, कीचड़ और आवागमन की वर्षों पुरानी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास तभी संभव है जब हर गली, हर मोहल्ले तक मजबूत और टिकाऊ सड़कें पहुंचें।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संतोष सिंह, बृजेश पाल, विनोद पटेल, मीना सोनकर, राधेश्याम दुबे, हंसराज यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरे आयोजन के दौरान विकास, विश्वास और सहभागिता का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। रामपुर वार्ड के नागरिकों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ऐसे ही विकास कार्यों की निरंतरता से क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी।

बलिया: बांसडीह सीएचसी में एचआईवी और टीबी मामलों में वृद्धि, प्रशासन अलर्ट

वाराणसी: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के दोष में पति को पांच साल की सजा

लखनऊ: आलमबाग रेलवे क्षेत्र में ट्रेन हादसे की मॉक ड्रिल, राहत कार्य का अभ्यास

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों का आंकड़ा दोगुना, अब तक 65 से अधिक मौतें दर्ज

वाराणसी: मोबाइल विवाद में 13 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, परिवार में शोक