Tue, 23 Sep 2025 20:15:32 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों का प्रत्यक्ष प्रभाव जानने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव मंगलवार को अस्सी बाजार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने पदयात्रा करते हुए स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद स्थापित किया तथा बाजार की दुकानों में जाकर विभिन्न उत्पादों पर नई जीएसटी दरों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
अस्सी की गलियों और दुकानों में घूमते हुए विधायक श्रीवास्तव ने व्यापारियों से विस्तार से बातचीत की। कपड़ा व्यापारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी किए जाने से टेक्सटाइल सेक्टर को नई मजबूती मिली है। पहले जहां टैक्स दर 12 प्रतिशत तक थी, अब यह घटकर 5 प्रतिशत रह गई है। इसके चलते कपड़ों की कीमतों में कमी आने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद जताई गई।
इसी क्रम में दवा विक्रेताओं और किराना व्यापारियों ने भी विधायक को अवगत कराया कि रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं और दवाओं पर कर घटने से आम ग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है। उपभोक्ता अब कम दामों पर आवश्यक वस्तुएं खरीद पा रहे हैं, जिससे बाजार की रौनक में इजाफा हुआ है।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दुकानों में जाकर खुद उत्पादों के मूल्य टैग की जांच की। उन्होंने दुकानदारों से पहले और बाद की कीमतों का तुलनात्मक ब्यौरा लिया। ग्राहकों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दशहरा के अवसर पर ही देशवासियों को दीपावली का उपहार दे दिया है। यह राहत न केवल व्यापारियों के लिए संजीवनी है, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी सीधा लाभकारी साबित होगी।"
जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत विधायक ने दुकानों पर संदेश लिखे स्टिकर भी लगाए। इन पर लिखा था , "घटी जीएसटी, मिला उपहार,धन्यवाद मोदी सरकार" और "जीएसटी में राहत, बढ़ रहा भारत"। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे इस सुधार का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचाएँ और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
पदयात्रा के दौरान बाजार में कई स्थानों पर व्यापारियों और नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर विधायक का स्वागत किया। साथ ही, "घटी जीएसटी, बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार" जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इससे बाजार का माहौल पूरी तरह उत्सवमय दिखाई दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इनमें वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, दीपक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, जगन्नाथ ओझा, प्रकाश तिवारी, पार्षद राजेश यादव चल्लू, पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह पटेल और रविंद्र सिंह, रवि प्रकाश जायसवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, शिवम गुप्ता, विपिन ओझा, सुमित सिंह पटेल, विक्रम चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, सुरेश गुप्ता, बिजन भट्टाचार्य, सचिन शर्मा, श्याम शर्मा, विक्रम शर्मा, अमृत महेश्वरी, प्रांजल शर्मा, अभिकांत सिंह, शिवम मिश्रा, हर्ष शर्मा, मिठाई लाल यादव, रितिक मिश्रा, प्रवीण तिवारी, स्वास्तिक श्रीवास्तव, ज्योत्सना त्रिपाठी, सीमा यादव, सोनी शर्मा, पूनम जायसवाल, चंद्रकला गुप्ता, रीना सिंह, दीपू साहनी, सूरज मौर्य, उत्तम सिंह, संदीप जायसवाल, विशाल चौधरी, दिल मोहन तिवारी, सौरभ पाठक गुड्डू, कृष्ण मोहन सिंह, प्रिंस केशरी, वैभव मिश्रा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। उनका कहना था कि जीएसटी दरों में कमी व्यापार और उपभोक्ताओं दोनों के लिए ऐतिहासिक कदम है, जो न केवल बाजार को गति देगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी लाएगा।