Thu, 30 Oct 2025 17:24:45 - By : Shriti Chatterjee
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डीएलएफ गार्डेन सिटी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सेक्टर डी में स्थित एक इंजीनियर के बंद मकान में चोरों ने देर रात धावा बोलकर लाखों रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक पुनीत खुराना दिल्ली में रहते हैं और घटना के समय घर पूरी तरह बंद था।
बुधवार सुबह पुनीत खुराना ने अपने मोबाइल पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने की कोशिश की, लेकिन कैमरे काम नहीं कर रहे थे। उन्हें शक हुआ और उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारियों को सूचना दी। सोसाइटी के सदस्य जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है, कमरे अस्त-व्यस्त पड़े हैं और कैमरे भी तोड़ दिए गए हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर एसीपी विकास कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि चोर देर रात दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। घर के भीतर सभी आलमारी और दराज खुले मिले, जिससे साफ है कि चोरों ने कीमती सामानों की तलाश में पूरे घर को खंगाला।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते 15 दिनों में सोसाइटी में आधा दर्जन से अधिक बंद घरों को निशाना बनाया जा चुका है। इन वारदातों में लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। लोगों का कहना है कि रात के समय सुरक्षा गार्डों की गश्त न होने और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी न किए जाने से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।
एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक मकान मालिक की ओर से लिखित तहरीर नहीं मिली है, क्योंकि वे दिल्ली में हैं। उन्होंने गुरुवार को लखनऊ पहुंचकर चोरी हुए सामान का आकलन करने और औपचारिक तहरीर देने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करेगी और क्षेत्र में बढ़ती वारदातों पर रोक लगेगी।