वाराणसी: डाला छठ, देव दीपावली से पहले नगर आयुक्त ने घाटों का किया सघन निरीक्षण

वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने डाला छठ एवं देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लिया, घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश और सीवर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

Thu, 23 Oct 2025 16:03:52 - By : Tanishka upadhyay

आगामी पूजा पर्व की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को नमो घाट से अस्सी घाट तक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने डाला छठ एवं देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत स्वच्छता एवं समुचित व्यवस्थाओं की तैयारी की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर जमी सिल्ट की सफाई के लिए 24 घंटे कार्यरत रहकर संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी घाटों पर नियमित झाड़ू लगाने एवं कूड़ा उठाने की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता को निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर मार्ग प्रकाश (स्ट्रीट लाइट) की जांच कर दोषपूर्ण लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर सीवर सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सीवर का पानी या गंदगी दिखाई न दे।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि डाला छठ एवं देव दीपावली पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ, प्रकाशमान एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। सभी अधिकारीगण को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता आरके सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास