Tue, 23 Sep 2025 15:48:08 - By : Garima Mishra
वाराणसी: नवरात्र के अवसर पर काशी से विंध्याचल धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग विंध्याचल धाम पहुंच रहे हैं। बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए नगर निगम और उत्तर प्रदेश रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। निगम ने सामान्य दिनों की तुलना में बसों की संख्या कई गुना बढ़ा दी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि सामान्य दिनों में काशी और विंध्याचल के बीच केवल 15 बसें चलती हैं। नवरात्र के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए निगम ने इस संख्या को बढ़ाकर 65 कर दिया है। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार न करना पड़े। इसी कारण प्रत्येक एक घंटे के अंतराल पर बसों का संचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों को समय पर बसें उपलब्ध हो सकेंगी और वे आसानी से मां विंध्यवासिनी के दरबार तक पहुंचकर दर्शन कर पाएंगे।
यात्रियों की सहूलियत के लिए हर बस स्टैंड पर विशेष काउंटर भी बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर श्रद्धालुओं को टिकट की उपलब्धता, बस के समय और अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी। पिछले दो दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया कि अतिरिक्त बसों के संचालन से सामान्य यातायात व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सभी बसों में यात्रियों के बैठने और उतरने की सुविधा पूरी तरह सुनिश्चित की गई है। प्रशासन का कहना है कि इस बार की नवरात्र यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव बनेगी।