नोएडा: याकूबपुर गांव में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

नोएडा के याकूबपुर गांव में प्रेमी ने पीजी में घुसकर प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी, वारदात के बाद आरोपी फरार है।

Sat, 29 Nov 2025 14:36:03 - By : Garima Mishra

नोएडा के याकूबपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पीजी में घुसकर अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी के अनुसार, पीजी में रहने वाली 25 वर्षीय सोनू का प्रेम संबंध कृष्णा नामक युवक से था। दोनों पहले एक ही जगह काम करते थे और वहीं से उनकी जान पहचान गहरी हुई थी। हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात को इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जो धीरे धीरे बढ़ गया।

रात करीब 11 बजे कृष्णा पीजी में पहुंचा। गुस्से में उसने कमरे में घुसकर सोनू पर पिस्टल तान दी और एक गोली चला दी। गोली लगते ही सोनू जमीन पर गिर पड़ी। फायरिंग की आवाज सुनकर पीजी के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती खून से लथपथ पड़ी थी। इसी दौरान आरोपी पिस्टल लहराते हुए वहां से भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलते ही पीजी संचालक ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। थोड़ी देर बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी कृष्णा घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। शुरुआती जांच में प्रेम संबंधों में अनबन को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद पीजी और इलाके में काफी तनाव है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपी को कहीं भी देखने पर तुरंत सूचना दें। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल