Fri, 08 Aug 2025 12:13:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
खेल जगत: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर गंभीर विवाद में फंस गया है। टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी मूल की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना पाकिस्तान शाहीन टीम के हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे के दौरान घटित हुई। इंग्लैंड की ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और फिलहाल खिलाड़ी को जांच पूरी होने तक जमानत पर रखा गया है।
पुलिस के अनुसार, यह कथित घटना 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक परिसर में हुई थी। पुलिस ने बयान में कहा, “हमने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे जमानत पर रिहा किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।” हालांकि, जांच के शुरुआती चरण में होने के कारण इंग्लैंड पुलिस ने खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन क्रिकेट जगत में इस गिरफ्तारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदर अली को बेकेनहम ग्राउंड से उस समय हिरासत में लिया गया, जब पाकिस्तान शाहीन टीम एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी। सूत्रों ने दावा किया कि यह मामला पाकिस्तानी मूल की महिला से जुड़े गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत पर रिहा करने से पहले उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया, जिससे वह इंग्लैंड से बाहर न जा सकें।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हैदर अली को निलंबित कर दिया गया है। पीसीबी प्रवक्ता ने कहा, “हमें मामले और चल रही जांच के बारे में आधिकारिक जानकारी मिली है। बोर्ड ने खिलाड़ी को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है और इंग्लैंड में अपनी स्वतंत्र कार्रवाई भी करेगा। कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया जाएगा और खिलाड़ी को आवश्यक कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान शाहीन का इंग्लैंड दौरा 17 जुलाई से 6 अगस्त के बीच हुआ, जिसमें तीन दिवसीय दो मैच खेले गए जो ड्रॉ रहे, जबकि वनडे सीरीज़ में शाहीन ने 2-1 से जीत दर्ज की। दौरे के समापन के बाद अधिकांश खिलाड़ी, कप्तान सउद शकील समेत, पाकिस्तान लौट गए, लेकिन हैदर अली इंग्लैंड में ही मौजूद थे।
हैदर अली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2020 में की थी। अब तक वह पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनका करियर पहले भी विवादों में रहा है। 2021 के पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण उन्हें निलंबित किया गया था। मौजूदा मामला, हालांकि, अब तक का सबसे गंभीर आरोप है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की छवि पर एक और बड़ा धब्बा लगा दिया है।