अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने वाराणसी में किया मां की अस्थियों का विसर्जन, दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने वाराणसी में अपनी दिवंगत मां की अस्थियों का विसर्जन कर मोक्ष प्राप्ति हेतु अनुष्ठान किए।

Mon, 10 Nov 2025 15:18:24 - By : Shriti Chatterjee

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी सोमवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी दिवंगत मां श्रीमती हेमवंती देवी की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। उन्होंने अस्सी घाट से नाव द्वारा गंगा नदी के मध्य प्रवाह में पहुंचकर पूरी श्रद्धा और भावुकता के साथ मां की अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान पंकज त्रिपाठी बेहद शांत और भावनात्मक नजर आए। गंगा की लहरों के बीच उन्होंने सिर झुकाकर माता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रार्थना की।

अस्थि विसर्जन के बाद पंकज त्रिपाठी अस्सी घाट स्थित एक आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने ब्राह्मणों को दान-पुण्य किया और धार्मिक विधि-विधान के तहत अपनी माता की शांति के लिए हवन कराया। अभिनेता ने इस अवसर पर काशी की आध्यात्मिकता, शांति और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि यह नगरी सच में मोक्षदायिनी है और यहां का वातावरण आत्मा को गहराई से स्पर्श करता है।

इस भावनात्मक क्षण में उनके परिवार के सदस्य और करीबी मित्र भी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में साकिब भारत, हितेश, प्रियंका चावला, हरी ओम शर्मा और आदित्य सहित कई लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अभिनेता ने इस कठिन समय में सहयोग और संवेदना देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

पंकज त्रिपाठी, जो अपनी सादगी और जड़ों से जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं, इस अवसर पर पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में नजर आए। उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा धारण किया था और पूरे समय धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपनी मां की स्मृति को सम्मानपूर्वक नमन किया। वाराणसी की पवित्र गंगा में किया गया यह विसर्जन उनकी आस्था, संस्कार और परिवार के प्रति गहरे लगाव का प्रतीक बन गया।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी