Wed, 27 Aug 2025 22:34:55 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बाबतपुर पर बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री के हैंडबैग से जिंदा कारतूस बरामद किया। मामला सामने आते ही यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कारतूस जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी दीपेंद्र शर्मा के बैग से मिला। दीपेंद्र इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुबह करीब 11 बजे उन्होंने चेक-इन कर अपना सामान इंडिगो काउंटर पर जमा कराया। जब बैग को स्कैनिंग मशीन से गुजारा गया तो अलार्म बज उठा। सीआईएसएफ जवानों ने तत्काल बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक एसएलआर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जवानों ने बिना देरी किए दीपेंद्र को हिरासत में ले लिया और एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज सत्यजीत के नेतृत्व में पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद आरोपी को फूलपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पूछताछ में दीपेंद्र ने बताया कि वह कोलकाता से बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में काम करता है। वहां वह एक कंपनी में तार बदलने का काम करता है। उसके अनुसार, काम के दौरान मजदूरों को यह कारतूस मिला था और इसे जमा कराने के लिए उसे दिया गया था। लेकिन लापरवाही के चलते वह कारतूस बैग में ही रह गया और उसे इसका ध्यान नहीं रहा। दीपेंद्र का कहना है कि वह इसे लेकर किसी गलत इरादे से यात्रा नहीं कर रहा था।
घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। फ्लाइट की निर्धारित प्रक्रिया भी प्रभावित हुई और इंडिगो की वाराणसी-कोलकाता उड़ान समय से विलंबित हो गई। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हैं।
इस घटना से एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता एक बार फिर साबित हुई है। वहीं दूसरी ओर, ऐसे मामलों ने यात्रियों के लिए यह संदेश भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही या प्रतिबंधित वस्तु रखने की गलती गंभीर परिणाम ला सकती है।
फिलहाल पुलिस दीपेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है और यह जांचने का प्रयास कर रही है कि कारतूस वास्तव में कहां से आया और इसे लेकर वह क्या करना चाहता था। परिजन भी थाने पहुंच गए हैं और पूरी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं।