पीलीभीत: बाघ का आतंक, दो घंटे में तीन पर हमला, एक महिला की हुई मौत

पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र में बाघों ने दो घंटे में तीन ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, अन्य दो घायल हुए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

Thu, 17 Jul 2025 11:27:55 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

पीलीभीत: न्यूरिया क्षेत्र में बाघों का आतंक एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। गुरुवार सुबह महज दो घंटे के भीतर दो बाघों ने अलग-अलग गांवों में तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमलों में मंडरिया गांव निवासी 50 वर्षीय तृष्णा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में दहशत है, और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

सुबह करीब साढ़े छह बजे मंडरिया गांव की रहने वाली तृष्णा देवी अपने खेत में काम करने के लिए गई थीं, तभी गन्ने की झाड़ियों से अचानक निकले एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, तृष्णा की चीख सुनकर लोग दौड़े, लेकिन तब तक बाघ उन्हें खेत के अंदर गहराई तक खींच चुका था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने उनका शव खेत से बरामद किया। इस घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

इसी घटना से करीब 15 मिनट पहले, मंडरिया के ही किशोर नीलेश पर भी उसी बाघ ने हमला कर दिया था। खेत की ओर जा रहे नीलेश ने अचानक खुद को बाघ के सामने पाया। करीब 10 मिनट तक उसने साहस दिखाते हुए बाघ से संघर्ष किया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ नीलेश को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। नीलेश को चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मंडरिया से कुछ दूरी पर स्थित सहजनिया गांव में भी इसी सुबह एक अन्य बाघ ने हमला किया। गांव की 50 वर्षीय मीना देवी खेत पर जा रही थीं, तभी गन्ने के खेत से निकले दूसरे बाघ ने उन्हें दबोच लिया और लगभग 20 मीटर तक खींचकर ले गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने बाघ को भगाया, लेकिन मीना देवी की पीठ पर गहरे जख्म आए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इन घटनाओं के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों में काम करने या बाहर निकलने से बच रहे हैं। मंडरिया गांव में तृष्णा की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतजाम की मांग की। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल और वन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है। इलाके में बाघों की तलाश और निगरानी तेज कर दी गई है, लेकिन अभी तक दोनों बाघों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

इससे पहले सोमवार को न्यूरिया थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में बाघ ने एक किसान दयाराम पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। तब से वन विभाग ने इलाके में बाघ की तलाश के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। मंगलवार को दो हाथियों की मदद से जंगल में निगरानी की गई, और बुधवार को थर्मल ड्रोन का भी उपयोग किया गया, लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आ सका।

जानकारी के मुताबिक, बाघों ने न सिर्फ ग्रामीणों पर हमले किए, बल्कि बुधवार को वन विभाग की टीम पर भी झपटने का प्रयास किया। इसके बाद से गांव के बाहर खेतों में जाल लगाए गए हैं और निगरानी के दायरे को और बढ़ाया गया है। बावजूद इसके, गुरुवार को फिर से हमला होना वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है।

सहजनिया और अनवरगंज गांवों के खेतों और सड़कों पर बाघों की आवाजाही के कई वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कम से कम दो बाघ अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल और गहरा गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की लापरवाही और समय रहते प्रभावी कदम न उठाने के कारण बाघों का आतंक अब जानलेवा हो चुका है।

डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि इलाके में लगातार निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरे, हाथियों और कैमरा ट्रैप की मदद से बाघों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। लेकिन अब तक बाघों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। वन विभाग की टीमें गांवों के पास गश्त कर रही हैं और ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

फिलहाल स्थिति यह है कि न्यूरिया क्षेत्र के कई गांवों में लोग खेतों में जाना छोड़ चुके हैं और घरों में कैद हो गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक बाघों को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक इलाके में सुरक्षा बल और वन विभाग की निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि जानमाल का नुकसान न हो।

Special Ops 2 Released: केके मेनन की नई वेब सीरीज अब JioCinema और Hotstar पर स्ट्रीमिंग

वाराणसी: डालिम्स स्कूल सिगरा की शिक्षिका छेड़खानी मामले में कोर्ट का आदेश, विवेचक पर विभागीय जांच का आदेश

वाराणसी: हाई फ्लड जोन में अवैध निर्माण पर VDA की बड़ी कार्रवाई, तीन मंजिला इमारत सील

वाराणसी: रामनगर/ राजेश तिवारी के स्वागत में उमड़ा कांग्रेस जनों का सैलाब

सीएम योगी का चंदौली दौरा, 200 करोड़ के कोर्ट और औद्योगिक निवेश की घोषणा