Sun, 06 Jul 2025 21:40:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
पीलीभीत: आज रविवार की शाम पूरनपुर-खटीमा जंगल मार्ग पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब उत्तराखंड की सीमा में सुरई रेंज के घने जंगलों के बीच एक बाघ ने अचानक बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया। हमले में महिला के पेट और पैर में गंभीर पंजे के घाव आए हैं, जबकि उसका पति और दो छोटे बच्चे बाइक गिरने के चलते घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पीछे से आ रही कार सवारों की सतर्कता से बाघ जंगल की ओर भाग निकला, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पीड़ित परिवार न्यूरिया थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव का निवासी है। राकेश नामक युवक जो वर्तमान में उत्तराखंड के खटीमा में रह रहा है, रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी पत्नी काजल और दोनों बेटों—रोशन और शिवांक के साथ बाइक से पूरनपुर के माधोटांडा इलाके के पिपरिया संतोष गांव स्थित अपने बहनोई बाबूराम के घर जा रहा था। जैसे ही बाइक खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर स्थित सुरई रेंज के भीतर पहुंची, तभी झाड़ियों से अचानक एक बाघ निकलकर उन पर झपटा।
बाघ की आकस्मिक छलांग से बाइक असंतुलित होकर गिर गई। बाघ के पंजे की सीधी चोट महिला काजल के पेट और पैर पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक गिरने से राकेश और दोनों बच्चे भी चोटिल हो गए, हालांकि उनकी चोटें अपेक्षाकृत मामूली थीं। बाघ हमले के दौरान परिवार की चीख-पुकार सुनकर पीछे से आ रही एक कार में सवार यात्रियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए शोर मचाया। तेज आवाज और लोगों की मौजूदगी से घबराकर बाघ कुछ ही देर में जंगल की ओर लौट गया।
घटना के तुरंत बाद कार सवारों ने घायल परिवार को पास के मुस्तफाबाद पुलिस चौकी तक पहुंचाया, जहां से उन्हें एंबुलेंस के जरिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया और महिला की गंभीर चोटों को देखते हुए विशेष निगरानी में रखा गया है।
महोफ रेंज के वन अधिकारी सहेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमला उत्तराखंड की सीमा में स्थित क्षेत्र में हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। विभाग अब यह भी जांच कर रहा है कि बाघ का मूवमेंट किन क्षेत्रों में हुआ है और क्या यह मानव बस्तियों के पास बार-बार देखा गया है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और चेतावनी संकेत लगाने की तैयारी की जा रही है।