Fri, 15 Aug 2025 12:25:35 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
नई दिल्ली, 15 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें युवाओं के लिए रोजगार योजना, कृषि क्षेत्र में सुधार, आत्मनिर्भर भारत के लिए नए मिशन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश को आर्थिक और सामरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कई ठोस कदमों की जानकारी दी।
युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की रोजगार योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" आज से लागू हो रही है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही, जो कंपनियां अधिक रोजगार सृजित करेंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।
डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन और क्रिटिकल मिनरल मिशन की शुरुआत
ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीएम मोदी ने "डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन" की घोषणा की। इसके तहत समुद्र के भीतर तेल और गैस के भंडार की खोज की जाएगी। साथ ही, उन्होंने "नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन" का भी ऐलान किया, जिसका उद्देश्य रक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में उपयोग होने वाले खनिजों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। इसके लिए देशभर में 1200 से अधिक स्थानों पर खोज अभियान चलाया जाएगा।
कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए नई योजना
किसानों के हित में पीएम मोदी ने "पीएम धनधान्य कृषि योजना" की जानकारी दी। इसके तहत देश के 100 कमजोर कृषि वाले जिलों को चिन्हित किया गया है, जहां खेती को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मछुआरों और पशुपालकों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भाषाओं के संरक्षण और सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा
ज्ञान के क्षेत्र में भारत की समृद्ध विरासत को सहेजने के लिए "ज्ञान भारतम योजना" शुरू की जाएगी। इसके तहत दुर्लभ हस्तलिखित ग्रंथों, पांडुलिपियों और ऐतिहासिक दस्तावेजों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए पीएम मोदी ने "मिशन सुदर्शन चक्र" की भी घोषणा की। इसका लक्ष्य 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को उन्नत तकनीक से सुरक्षित करना है। यह प्रणाली न केवल दुश्मन के हमलों को नाकाम करेगी, बल्कि उस पर प्रभावी पलटवार भी करेगी।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय असंतुलन से निपटने के लिए "हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन" शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मिशन देश के युवाओं, महिलाओं और आदिवासी समुदायों को सुरक्षा प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री के इन ऐलानों को देश के विभिन्न वर्गों के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।