Wed, 10 Sep 2025 23:32:32 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के वाराणसी दौरे को लेकर पूरे शहर में प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। काशी की प्राचीनता और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखते हुए, शहर को स्वच्छ और सुसज्जित रूप में प्रस्तुत करने के लिए नगर निगम से लेकर पुलिस-प्रशासन तक की पूरी मशीनरी लगातार सक्रिय है। इस उद्देश्य से आठ हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो अलग-अलग मोर्चों पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
नगर निगम ने साफ-सफाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। लगभग पांच हजार सफाई कर्मचारियों को विशेष तौर पर उन मार्गों पर लगाया गया है, जिनसे राष्ट्राध्यक्षों का काफिला गुजरना है। इन कर्मचारियों को चौबीसों घंटे शिफ्टों में तैनात किया गया है। सड़क धुलाई, धूल हटाने, कचरा निस्तारण और नालियों की सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर की छवि को किसी भी कीमत पर धूमिल नहीं होने दिया जाएगा।
काशी में लंबे समय से छुट्टा पशुओं की समस्या चुनौती रही है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया है। दस विशेष टीमें बनाई गई हैं, जिनमें आठ से दस सदस्य हैं। ये टीमें पूरे रूट से आवारा गायों, बैलों और कुत्तों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। रोजाना मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी तरह की बाधा कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न न हो।
सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि जलकल और सीवर व्यवस्था को भी चाक-चौबंद करने के लिए सौ से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जलकल विभाग ने मोबाइल यूनिट्स तैयार की हैं, जो किसी भी समस्या पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। चोक नालियों को खोलना, लीकेज दुरुस्त करना और पीने के पानी की सप्लाई बनाए रखना इनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
वाराणसी की सूरत-संवार को और निखारने के लिए सौ कर्मचारियों की एक अलग टीम गठित की गई है। यह टीम मुख्य मार्गों और कार्यक्रम स्थलों के आसपास लगे बैनर, पोस्टर और अवैध विज्ञापनों को हटा रही है। कई जगहों पर दीवारों की पुताई कर शहर को नए रूप में सजाया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर जोन और वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो सीधे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। नगर आयुक्त स्वयं सड़कों पर उतरकर सफाई की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को पूरी गंभीरता से लिया है। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है और रूट डायवर्जन की तैयारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है ताकि किसी नागरिक को असुविधा न हो और वीवीआईपी मूवमेंट भी सुचारु ढंग से संचालित हो सके।
इन तैयारियों से काशी के नागरिकों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग मानते हैं कि इस तरह के अवसरों पर वाराणसी की असली पहचान और गरिमा उभरकर सामने आती है। विदेशी मेहमान के आगमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर शहर में श्रद्धा और गौरव की भावना गहराई से महसूस की जा रही है। कई लोगों ने कहा कि अगर सफाई और व्यवस्था इसी तरह नियमित बनी रहे, तो काशी का स्वरूप और भी भव्य हो जाएगा।