प्रधानमंत्री मोदी व मॉरीशस पीएम के वाराणसी दौरे पर व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू

प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस पीएम के वाराणसी दौरे के चलते गुरुवार व शुक्रवार को शहर में व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

Thu, 11 Sep 2025 11:00:41 - By : Garima Mishra

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ के वाराणसी दौरे को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को शहर में व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन और अस्थायी रोक की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों पर न जाएं और आवश्यक कार्य होने पर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

पुलिस लाइन, कचहरी चौराहा, आंबेडकर चौराहा, आशियाना तिराहा और मिंट हाउस जैसे मुख्य मार्गों से वाहनों का संचालन सीमित रहेगा। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के पुलिस लाइन से होटल ताज तक आने-जाने के दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह शाम को मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के चलते रात 8 बजे से 11 बजे तक यातायात में बड़े बदलाव होंगे।

सुबह के समय मकबूल आलम रोड, कालीमाता मंदिर चौराहा, पांडेयपुर, भोजूबीर, जेपी मेहता तिराहा, जेएचवी माल चौराहा और नदेसर से कैंटोनमेंट की ओर जाने वाले मार्गों पर आवागमन नियंत्रित रहेगा। वहीं रात में मॉरीशस पीएम के होटल ताज से रविदास घाट जाने के दौरान नदेसर, इंडिया होटल चौराहा, जेएचवी माल, चुंगी तिराहा, लहरतारा, चांदपुर और ककरमत्ता ओवरब्रिज समेत कई मार्गों पर वाहनों का संचालन सीमित रहेगा।

शुक्रवार को भी रात 8 बजे से 11 बजे तक मॉरीशस पीएम के विश्वनाथ मंदिर दर्शन और एयरपोर्ट प्रस्थान के दौरान व्यापक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान नदेसर से कैंटोनमेंट, जेएचवी माल, जेपी मेहता, दैत्राबीर, भोजूबीर, पांडेयपुर, ताड़ीखाना, मरीमाई, जयसिंह, मलदहिया, पिपलानी कटरा, कबीर चौराहा, मैदागिन, गोदौलिया और गिलट बाजार के आसपास यातायात व्यवस्था बदली जाएगी।

पुलिस ने साफ किया है कि ककरमत्ता और तरना ओवरब्रिज पर वाहन संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा बाबतपुर पुलिस चौकी से शहर की ओर आने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को समय से पहले जानकारी लेकर सफर करने की सलाह दी है ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी