वाराणसी: पीएम मोदी 11 सितंबर को मॉरीशस पीएम से मिलेंगे, अहम द्विपक्षीय वार्ता होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

Tue, 09 Sep 2025 11:59:29 - By : Garima Mishra

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। इस दौरान वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता निर्धारित है। लगभग चार घंटे के इस प्रवास में आर्थिक सहयोग, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और बदलते व्यापारिक समीकरणों के बीच यह वार्ता विशेष महत्व रखती है। भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भाषाई बंधन पहले से ही गहरे हैं, और इस मुलाकात से रिश्तों को और गति मिल सकती है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम 10 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे। एयरपोर्ट से होटल ताज तक के रास्ते में छह स्थानों पर स्कूली बच्चे दोनों देशों के झंडे हाथों में लेकर स्वागत करेंगे। कला और संस्कृति से जुड़े दल गीत, नृत्य और प्रस्तुतियों के माध्यम से दोनों देशों के बीच की मित्रता और साझेदारी को प्रदर्शित करेंगे।

वाराणसी में उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी की गई है। जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग विभिन्न स्थानों पर उनका अभिनंदन करेंगे। होटल ताज में रात्रि विश्राम के बाद 11 सितंबर को वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता में शामिल होंगे। शाम को नमो घाट से क्रूज यात्रा करते हुए वे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। यह क्षण दोनों देशों की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक साझेदारी का प्रतीक होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से होटल ताज में भव्य रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें वे शामिल होंगे। इसके बाद 12 सितंबर की सुबह मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। यहां से वे बाबतपुर हवाई अड्डे से अयोध्या प्रस्थान करेंगे। इस पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वाराणसी: रामनगर/रामलीला के चौथे दिन त्रेता युग का जीवंत दर्शन, ताड़का वध से भक्त हुए रोमांचित

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

वाराणसी: रामनगर- मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने थाने पर धरना देकर की न्याय की मांग

मॉरीशस की आधी से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से, नए शोध में बड़ा खुलासा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय 19 सितंबर को होगी रिलीज, दर्शकों में उत्साह