वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नो फ्लाई जोन घोषित, ट्रैफिक डायवर्जन

वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, नो फ्लाई जोन घोषित कर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू।

Fri, 07 Nov 2025 10:01:29 - By : Palak Yadav

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अभेद बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाए और पूरे इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाए। साथ ही छतों पर फोर्स की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षाकर्मियों को वीवीआईपी प्रोटोकॉल का पालन करने और ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और जवान अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचे और जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में आंतरिक, मध्य और बाह्य तीन सुरक्षा घेरे बनाए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। अतिथियों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है और वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे पहचान पत्र के साथ वर्दी में रहें और ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग से बचें। महिला अतिथियों की जांच के लिए केवल महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

समीक्षा बैठक के बाद पूरे सुरक्षा दल ने रिहर्सल किया जिसमें अधिकारी और जवान अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर अभ्यास करते दिखे। पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा तरुण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस अधिकारी, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौजूद रहे।

प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान वाराणसी पूरी तरह सुरक्षा की दृष्टि से चौकन्ना रहेगा। हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी स्थिति में सुरक्षा चूक न होने पाए।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी