Thu, 11 Sep 2025 11:04:04 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनका पूरा मूवमेंट अभेद सुरक्षा घेरे में रहा। एयरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन और वहां से सड़क मार्ग होते हुए ताज होटल तक प्रधानमंत्री की यात्रा मल्टीपल लेयर सुरक्षा में सम्पन्न हुई। पूरे रूट पर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम किए गए कि परिंदा भी पर नहीं मार सके।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पांच हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया। एयरपोर्ट से पुलिस लाइन तक का इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया और रूट के चप्पे-चप्पे पर फोर्स मुस्तैद रही। अधिकारी सुबह से ही अपने-अपने प्वाइंट्स की जांच करते रहे ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी ने संभाली। उनके साथ एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो, सीआरपीएफ, आरएएफ, पुलिस और पीएसी के जवान भी रहे। सुरक्षा व्यवस्था को पांच परतों में बांटा गया था। सबसे भीतर एसपीजी के बॉडीगार्ड थे जो प्रधानमंत्री के काफिले के साथ असॉल्ट राइफल और आधुनिक हथियारों से लैस होकर चल रहे थे। इसके अलावा छतों पर स्नाइपर तैनात किए गए थे। चौकसी के लिए एटीएस, एसटीएफ, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और आईबी की टीमें भी सक्रिय थीं।
इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई और पूरे रूट को त्रिनेत्र प्रणाली से मिनट टू मिनट मॉनिटर किया गया। प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने कई स्तर पर जांच की और कॉन्फ्रेंस स्थल को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया। होटल ताज के गेट से लेकर कांफ्रेंस रूम तक एसपीजी और एनएसजी के कमांडो की तैनाती की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रवास के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच विदेश नीति से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस मुलाकात को लेकर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस के अलावा आसपास के जिलों से भी फोर्स बुलाई गई। सुरक्षा व्यवस्था में 15 आईपीएस अफसर, 10 एएसपी, 27 डिप्टी एसपी, 27 इंस्पेक्टर, 235 एसआई और एएसआई, 1500 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल किए गए। इसके साथ ही 5 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी सीआरपीएफ तैनात की गई। यातायात प्रबंधन के लिए 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 4 बम निरोधक टीमें, 3 डॉग स्क्वायड और अन्य विशेष दल सक्रिय रहे।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। सभी अधिकारियों और जवानों को सजग, अनुशासित और संवेदनशील रहकर काम करने के लिए कहा गया। उन्हें वीवीआईपी रूट और कार्यक्रम स्थलों पर भीड़ प्रबंधन में धैर्य और जिम्मेदारी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की नजर होगी, ऐसे में सर्वोच्च निष्ठा, शांति और सौहार्द के साथ सभी गतिविधियां सम्पन्न कराई जाएंगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम वाराणसी में बेहद व्यवस्थित और गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया जा रहा है।