Sat, 01 Nov 2025 11:51:59 - By : Tanishka upadhyay
वाराणसी: प्रदेश में पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 10 जिलों में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुलिस विभाग में तकनीकी दक्षता बढ़ाने और कंप्यूटर ऑपरेटरों की कमी को पूरा करना है। हालांकि, पहले ही दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति बेहद कम रही, जिससे कई पद खाली रहने की संभावना जताई जा रही है।
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इण्टरमीडिएट कालेज बीरापट्टी में भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सुबह बूंदाबांदी के बीच उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पहुंचने लगे। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े प्रबंध किए गए थे। केंद्र पर थाना प्रभारी अतुल सिंह के नेतृत्व में बड़ागांव पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई और उनके पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की गई ताकि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित हो सके।
थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि बीरापट्टी परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में कुल 480 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन उनमें से केवल 152 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। इस तरह कुल उपस्थिति केवल 31.66 प्रतिशत रही। इतनी कम उपस्थिति ने विभागीय अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि इससे यह संकेत मिल रहा है कि कई पद इस भर्ती प्रक्रिया के बाद भी खाली रह सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षा राज्य भर में कंप्यूटर तकनीक से जुड़े कार्यों को और अधिक सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। पुलिस विभाग में डिजिटलाइजेशन और तकनीकी आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कम उपस्थिति के बावजूद विभाग उम्मीद कर रहा है कि योग्य उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें शीघ्र सेवा में शामिल किया जाएगा, ताकि पुलिस बल के तकनीकी कार्यों में तेजी लाई जा सके।