Thu, 20 Nov 2025 15:32:27 - By : Shriti Chatterjee
जिले में अपराध की बढ़ती हलचल ने पुलिस प्रशासन की चिंता को फिर बढ़ा दिया है। हालात ऐसे हैं कि महिला समेत आठ इनामी अपराधियों की सक्रियता सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी को जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक अपराधी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है और जरूरत पड़ने पर पड़ोसी जिलों से भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस का जोर इस बात पर है कि इन सभी वांछितों को जल्द कानून के सामने पेश किया जाए, जिसके लिए खुफिया तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। जिले में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और इन आठ इनामी बदमाशों की फरारी ने मौजूदा हालात को और गंभीर बना दिया है।
पुलिस के अनुसार ये अपराधी कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं और लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए इधर उधर छिपकर अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। इनमें एक महिला अपराधी भी शामिल है, जिसकी तलाश में भी पुलिस कई टीमों को लगा चुकी है। पिछली कई कार्रवाइयों के बावजूद अब तक सफलता हाथ न लगने से पुलिस प्रशासन पर सवाल भी उठ रहे हैं। अधिकारी मानते हैं कि ये अपराधी भेष बदलने और ठिकाना बदलने में माहिर हैं, साथ ही मोबाइल या अन्य तकनीक का बेहद सीमित इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करने में काफी मुश्किल आ रही है। इसके बावजूद संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों तक हर हलचल पर नजर रखी जा रही है।
इन अपराधियों की सूची में कई कुख्यात नाम शामिल हैं जिन पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है। इनमें रामकेवल सिंह उर्फ कुट्टी सिंह निवासी महुआडाबर गौर, अभय सिंह निवासी महुआडाबर गौर, अंशुमान सिंह निवासी महुआडाबर गौर, मयंक श्रीवास्तव निवासी कोठवा थाना गौर, अमूल सिंह उर्फ राना सिंह निवासी रामापुर पैकोलिया, लालमन यादव निवासी कप्तानगंज शामिल हैं। इनके अलावा दो वांछित अपराधी जिन पर पांच हजार का इनाम है, उनमें दीपमाला पत्नी दुर्गाप्रसाद और नूरूलहसन पुत्र मुनीर हसन शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इन बदमाशों में से अधिकांश हत्या और जानलेवा हमले जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं और इनके फरार रहने से कई मामलों की न्यायिक प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है।
पैकोलिया थाने के पांच, कप्तानगंज के एक और नगर थाने के दो इनामी अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार टीमों को भेज रही है। अधिकारी कहते हैं कि यह चुनौती कठिन जरूर है लेकिन गिरफ्तारी किसी भी हाल में सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी इलाके में इन अपराधियों की गतिविधि की slightest जानकारी मिले, तुरंत कार्रवाई की जाए। प्रशासन मानता है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी न केवल जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देगी बल्कि हाल के दिनों में बढ़ी नागरिक चिंता को भी कम करेगी। पुलिस अब इस लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित दिख रही है और आने वाले दिनों में अभियान को और तेज करने की तैयारी में है।