Sat, 08 Nov 2025 12:19:30 - By : Yash Agrawal
प्रतापगढ़: जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के शकरदहा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय के 9 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान धनउ का पुरा निवासी शिवांश प्रजापति के रूप में हुई है। यह हादसा स्कूल समय के दौरान हुआ, जिससे विद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब डेढ़ बजे शिवांश विद्यालय से शौच के लिए पास के तालाब की ओर गया था। बताया गया कि शौच के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को डूबते देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक शिवांश पानी में समा चुका था। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही बाघराय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की गई। करीब तीन घंटे की कोशिश के बाद शिवांश का शव तालाब से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे ने विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूल में पर्याप्त शौचालय की सुविधा होती, तो बच्चे को बाहर नहीं जाना पड़ता। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा है कि स्कूल समय में छात्र कैसे परिसर से बाहर चला गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब की गहराई सामान्य मानक से अधिक है और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले इसी तालाब में दो भैंसें भी डूबकर मर गई थीं। लोगों ने प्रशासन से तालाब की सुरक्षा और गहराई की जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई यही कह रहा है कि यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि लापरवाही का परिणाम है, जिसे टाला जा सकता था।