Sun, 02 Nov 2025 11:02:42 - By : Shriti Chatterjee
प्रयागराज: चौफटका ओवरब्रिज पर चार दिन पहले हुए हिट एंड रन हादसे की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने उस सफारी कार को बरामद कर लिया है, जिसने चार वाहनों को रौंदा था। जांच में पता चला कि हादसे के वक्त सफारी माफिया अतीक अहमद के कुख्यात शूटर के नाबालिग रिश्तेदार के कब्जे में थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय आरोपी अकेला ही सफारी चला रहा था। वह प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के भरेठा गांव का रहने वाला है।
घटना 29 अक्तूबर की सुबह करीब 8:45 बजे चौफटका ओवरब्रिज पर हुई थी। सफारी ने अनियंत्रित होकर चार वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में प्रीतम नगर निवासी रोहित कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए थे। इसके बाद सफारी चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद से पुलिस सफारी और उसके चालक की तलाश में जुटी थी।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हादसे में शामिल काले रंग की सफारी दिल्ली के चितरंजन पार्क निवासी तलवंत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस पूछताछ में तलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह गाड़ी करीब पांच महीने पहले प्रयागराज के मुंडेरा निवासी चंद्रशेखर पाल को बेच दी थी। साथ ही उन्होंने एनओसी भी प्रदान कर दी थी। जब पुलिस ने चंद्रशेखर पाल से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसने यह सफारी मारियाडीह निवासी शाद उर्फ टेना के साथ मिलकर चार लाख रुपये में खरीदी थी।
जून में चंद्रशेखर ने शाद से कहा कि वह दो लाख रुपये देकर सफारी अपने पास रख ले, जिस पर शाद ने गाड़ी अपने पास रख ली, लेकिन पूरी रकम नहीं दी। कुछ समय पहले भुगतान न करने पर चंद्रशेखर ने शाद से सफारी लेकर करेली निवासी अपने परिचित के घर खड़ी कर दी थी। घटना से एक दिन पहले शाद का नाबालिग भतीजा, जो अतीक अहमद के शूटर आबिद का रिश्तेदार है, दूसरी चाबी लेकर सफारी ले गया। अगले ही दिन उसी गाड़ी से चौफटका ओवरब्रिज पर यह दर्दनाक हादसा हुआ।
कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सफारी को बरामद कर सीज कर दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के बाद आरोपी कहां-कहां गया था और क्या किसी ने उसे छिपाने में मदद की थी। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और संबंधित आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।