प्रयागराज के मेजा के दरोगा चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन

प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।

Tue, 11 Nov 2025 11:44:15 - By : Yash Agrawal

प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के कठौली गांव निवासी पुलिसकर्मी चिंतामणि यादव (55) का 9 नवंबर की रात फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। वे उस समय फतेहपुर के सुल्तानपुर थाना में तैनात थे।

चिंतामणि यादव का शव सोमवार को पैतृक गांव कठौली लाया गया, जहां ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। उनकी मृत्यु से परिवार और साथियों में गहरा शोक छाया हुआ है।

मृतक के दो बेटे हैं, संजय और सुनील, और पूरे परिवार में मातम का माहौल है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके उत्कृष्ट सेवा भाव को याद करते हुए कहा कि चिंतामणि यादव अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे।

उनकी अचानक और दुखद मृत्यु से थाना क्षेत्र में भी शोक की लहर फैली है। पुलिस विभाग ने कहा है कि उनके निधन के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल