Tue, 25 Nov 2025 14:19:44 - By : Garima Mishra
प्रयागराज में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब आर्मी छावनी स्थित रसूलाबाद घाट मार्ग पर चलती कार में अचानक आग लग गई। सड़क पर अचानक उठे धुएं और तेज लपटों ने कुछ ही मिनटों में अफरातफरी का माहौल बना दिया। कार चलाने वाले साधु ने जैसे ही बोनट से धुआं उठते देखा, तुरंत वाहन रोक दिया और गाड़ी से बाहर निकल आए। उन्होंने तेजी से अपना सामान भी कार से निकाल लिया और सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए। उनकी तत्परता की वजह से बड़ा हादसा टल गया।
घटना के दौरान कार कुछ ही क्षणों में आग की लपटों से घिर गई थी। आसपास के लोगों ने स्थिति देखकर तुरंत पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। दुर्घटना स्थल के पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और कुछ देर तक मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।
बताया गया कि आग लगने वाली कार रिनॉल्ड क्वीट थी जिसे कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के यदुवीरपुर निवासी बाबा महेंद्र कुमार मिश्र चला रहे थे। साधु ने बताया कि कार को बैक करते समय अचानक आग उठी और कुछ ही पलों में लपटें तेज हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह समझने का प्रयास कर रही है कि आग किस वजह से लगी। तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह प्रयागराज और आसपास के इलाकों में चलती कार में आग लगने की यह तीसरी घटना है। रविवार को भी शहर में एक कार धू धू कर जल गई थी। इसके अलावा हाल ही में कानपुर हाईवे पर भी चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से वाहन चालकों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर वाहन की सर्विसिंग और बैटरी तथा वायरिंग की जांच कर ऐसी दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।