प्रयागराज: महिला ब्रांच मैनेजर ने नींद की 29 गोलियां खाकर सुसाइड की कोशिश, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

प्रयागराज में एक महिला फाइनेंस मैनेजर ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर जान देने का प्रयास किया, ICU में भर्ती हैं। उन्होंने वीडियो-नोट में पुलिस पर आरोप लगाए हैं।

Tue, 11 Nov 2025 11:10:58 - By : Yash Agrawal

प्रयागराज: फाफामऊ थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी की महिला ब्रांच मैनेजर ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जान देने का प्रयास किया। अभ्या पांडेय ने नींद की 29 गोलियां एक साथ खा लीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है और उन्हें ICU में रखा गया है।

अभ्या पांडेय ने घटना से पहले एक वीडियो बनाया और एक पेज का नोट लिखा। वीडियो और नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी करीब 12 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने सात दिन बाद FIR दर्ज की। अभ्या का आरोप है कि फाफामऊ थाना इंचार्ज अश्वनी सिंह और सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने उन्हें प्रताड़ित किया। उन्होंने नोट में लिखा कि वे इस प्रताड़ना के कारण अपनी जान देने पर मजबूर हुई हैं और अपने माता-पिता से कहा कि उनके लिए परेशान न हों।

अभ्या पांडेय गोरखपुर के बरगदवा की रहने वाली हैं। उनकी शादी गोरखपुर में हुई और पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। दो साल से प्रयागराज में रहकर वह अरोहन फाइनेंस कंपनी में सीनियर ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। नोट और वीडियो में अभ्या ने बताया कि ज्वेलरी चोरी के बाद पुलिस सिर्फ टालमटोल कर रही थी और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ज्वेलरी चोरी की FIR 27 सितंबर को दर्ज की गई थी। इसके अनुसार, अभ्या 19 सितंबर को लखनऊ गई थीं और 22 सितंबर को लौटने पर पाया कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ है और सोने की ज्वेलरी गायब थी। उन्होंने अपने ही बिल्डिंग के कुछ किरायेदारों पर शक जताया था।

भाई शिवम पांडेय ने बताया कि अभ्या ने पुलिस के पास लगातार शिकायत की, लेकिन उनका नंबर थाना इंचार्ज ने ब्लॉक कर दिया। निराश होकर उन्होंने इतनी गोलियां खा लीं कि उनकी जान खतरे में पड़ गई। डॉक्टरों की टीम ICU में उनका इलाज कर रही है।

पुलिस ने मामले में कहा है कि महिला डिप्रेशन में थी और इसी कारण उसने नींद की ज्यादा गोलियां लीं। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि चोरी के मामले की जांच चल रही है और ACP को महिला के सुसाइड अटेंप्ट की जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि चोरी के मामले में चोर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और अन्य आरोप गलत हैं।

दिल्ली बम धमाके के बाद मेरठ छावनी में ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है

दिल्ली धमाके के बाद पश्चिमी यूपी पर खुफिया एजेंसियों की नजर, बढ़ रही आतंकी गतिविधियां

वाराणसी: कपसेठी में बिना पंजीकरण के संचालित फर्जी अस्पताल मीडिया की खबर के बाद बंद

दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रयागराज में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हाई अलर्ट जारी

वाराणसी में नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, हजारों लीटर तेल जब्त