जंगीपुर के शारदा अस्पताल में गर्भवती महिला और शिशु की मौत परिजनों का हंगामा

जंगीपुर के शारदा अस्पताल में 8 माह की गर्भवती महिला और अजन्मे शिशु की मौत पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा।

Wed, 17 Sep 2025 14:42:03 - By : Garima Mishra

जंगीपुर: शारदा अस्पताल में मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। आठ माह की गर्भवती महिला ज्योति कश्यप और उसके अजन्मे शिशु की मौत हो गई। मृतका लावा थाना नोनहरा क्षेत्र की निवासी थी। इस घटना के बाद परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।

ज्योति के पति जुगनू कश्यप ने बताया कि रविवार शाम को पत्नी को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उसे शारदा अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद ऑपरेशन की जरूरत बताई और दो यूनिट रक्त की मांग की। जुगनू ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से दिल्ली से लौटकर निजी अस्पताल से 12,000 रुपए खर्च कर रक्त की व्यवस्था की। इसके बावजूद ज्योति की हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार शाम करीब 5 बजे डॉक्टरों ने उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे मऊ के फातिमा अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

परिवार का कहना है कि ज्योति पहले भी दो सफल ऑपरेशन करा चुकी थी और इस बार भी उन्हें उम्मीद थी कि सब सामान्य रहेगा। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर जमा हो गए। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कार्रवाई की मांग की। माहौल बिगड़ता देख 112 नंबर की पुलिस टीम और जंगीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी